चोरों को गिरफ्तार करो, 11 रुपये इनाम दूंगा, सिंगरौली के बच्चे को क्यों करना पड़ा ये ऐलान

चोरों को गिरफ्तार करो, 11 रुपये इनाम दूंगा, सिंगरौली के बच्चे को क्यों करना पड़ा ये ऐलान
सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में 12 वर्ष का लड़का सिंगरौली पुलिस को इनाम की घोषणा कर रहा है। ये वीडियो सिंगरौली जिले के ग्राम जरहां के निवासी आरव सिंह का है। आरव सिंह छठी कक्षा का छात्र है उम्र महज 12 वर्ष है वीडियो में आरव सिंह कह रहा है सवा साल पहले मेरे घर में चोरी हुई थी नगदी और गहने कुल मिलाकर लगभग 10 लाख का माल चोरों ने उड़ा दिया था मेरे पिताजी पुलिस थाने का चक्कर लगाकर थक गए लेकिन चोरों का पता नहीं लग पाया इसी टेंशन में मेरे पिताजी की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
पीड़ित बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पीड़ित बेटा आरव सिंह ने अपना दर्द बयां करते हुए घोषणा की है जो भी पुलिस वाले उन चोरों को गिरफ्तार करेंगे, उसे मैं अपनी तरफ से ₹11 का नगद पुरस्कार देगा पीड़ित बालक का दर्दभरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे देखकर विभिन्न प्रकार के कमेंट कर रहे हैं इस बालक के दर्द ने एक बार फिर मध्यप्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। इससे पहले भी कई बार मध्यप्रदेश पुलिस की किरकिरी हो चुकी है।
पिछले साल धनतेरस पर चोरी, अब तक सुराग नहीं
सिंगरौली जिले के माडा थाना क्षेत्र के ग्राम जरहां पोस्ट में ऋतुराज सिंह के घर में पिछले साल धनतेरस की रात को रात्रि 12 से 3 बजे के बीच चोरी हुई थी जब सुबह चोरी का पता चला तो परिवार की हालत खराब हो गई। पीड़ित कई दिनों तक पुलिस के चक्कर लगाता रहा लेकिन चोरों का सुराग नहीं लग सका इसी टेंशन में ऋतुराज सिंह को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई अब परिवार में उनकी पत्नी संदीपा सिंह और 12 वर्षीय बेटा आरव सिंह हैं।
पुलिस ने कहा-बच्चे की भावनाओं की हम कद्र करते हैं
मृतक ऋतुराज सिंह के छोटे भाई सनी सिंह ने बताया वह अपने भतीजे आरव की पढ़ाई-लिखाई और घर की जिम्मेदारी उठा रहे हैं। खेती और मेहनत-मजदूरी से जैसे-तैसे परिवार का गुजारा हो रहा है। पुलिस की लापरवाही से दुखी हैं। पुलिस सवा साल बाद भी चोरों का सुराग नहीं लगा सकी वहीं, इस मामले में सिंगरौली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा का कहना है यह बच्चे की भावना है हम इसकी कद्र करते हैं थाना प्रभारी और एसडीओपी को निर्देश कर दिया गया है। पूरा प्रयास कर रहे हैं कि चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।