मंदसौर संसदीय क्षेत्र में भाजपा ने सामान्य वर्ग को तो वही कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग को टिकिट देकर अपना किसमत अजमाया

सीतामऊ- मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र से अबकी बार नागदा खाचरोद से विधायक दिलीप सिंह गुर्जर को कांग्रेस पार्टी ने टिकिट दिया गया श्री गुर्जर नागदा खाचरोद से तीन बार के कांग्रेस विधायक रह चुके हैं एक बार निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा जिसमे भाजपा कांग्रेस के दोनो प्रत्यासी को पटकनी देकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीते देखा जाए तो नागदा खाचरोद क्षेत्र से 4 बार से विधायक रह चुके हे ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने अबकी बार दिलीप सिंह गुर्जर को मंदसौर संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रत्यासी बनाया गया वही भाजपा से वर्तमान सांसद सुधीर गुप्ता इसी क्षेत्र से दो बार से लगातार चुनाव जीते है
आपको बता दे की भाजपा ने अबकी बार फिर श्री गुप्ता को सांसद का प्रत्यासी बनाया गया है अबकी बार मंदसौर संसदीय क्षेत्र में दोनो ही केडीनेट अपने आप में दम खम वाले है
भाजपा से श्री गुप्ता व कांग्रेस से श्री गुर्जर इस संसदीय क्षेत्र में आपको बता दे की भाजपा ने 9 बार लक्ष्मी नारायण पांडे को टिकिट दिया है जो श्री पांडे सामान्य से आते है ऊनके बाद फिर सामान्य से वर्ग से तीसरी बार टिकिट दिया है यानी 55 साल से भजाप सामान्य वर्ग वाले को टिकिट देती आई है
वही कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग को मोका दिया है जेसे बाल कवि बैरागी घनश्याम पाटीदार दोनो पिछड़ा वर्ग से आते है वही सामान्य वर्ग को भी मौका दिया है जेसे भवर लाल नाहटा नरेंद्र नाहटा जबकि की मंदसौर संसदीय क्षेत्र में देखा जाए तो सबसे ज्यादा पिछड़ा वर्ग मतदाता आते है ऐसे अबकी बार कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग को प्रत्यासी उतारा है
वही भाजपा ने सामान्य वर्ग को फिर से मैदान में उतारा हे एक तरफ पिछड़ा वर्ग दूसरी तरफ सामान्य वर्ग के प्रत्यासी है सामने श्री गुप्ता तो दो बार के इसी क्षेत्र से सांसद है लेकिन श्री गुर्जर पहली बार इस संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडेंगे दोनो प्रत्यासी दमदार है दोनो उम्मीदवारों को मंदसौर संसदीय क्षेत्र के 19 लाख वोटर किसको अपना सांसद चुनेंगे ये फैसला इस संसदीय क्षेत्र की जनता फेसला करेगी