ट्रेन में छूटा पर्स एवं राशि , RPF के द्वारा अनाउंसमेंट कर लौटाया

ट्रेन में छूटा पर्स एवं राशि , RPF के द्वारा अनाउंसमेंट कर लौटाया
शामगढ़- 09 मार्च कल आरक्षक 249 मोहित कुमार व रेल सुरक्षा समिति सदस्य दिनेश प्रजापति ने PF ड्यूटी के दौरान PF नंबर 2-3 रेलवे स्टेशन शामगढ़ पर ट्रेन चौहमेला कोटा मेमू निकलने के ठीक बाद स्टेशन पर एक सीट के ऊपर सफेद काले कलर का लेडीज हैंड पर्स रखा हुआ मिला , जिसको खोल कर देखा गया तो उसके अंदर शामगढ़ से कोटा मेमू ट्रेन का टिकट व नकदी 13190 रूपये थे , आरक्षक ने तुरंत रेलवे स्टेशन भवानीमंडी RPF के माध्यम से अनाउसमेंट कराया , जिस पर से उस लेडीज पर्स के मालिक का पता चला , बाद आज 10 मार्च को पर्स के मालिक जिनका नाम – सोनम सिसोदिया पति विशाल सिसोदिया उम्र – 36 साल निवासी शामगढ़ जिला मंदसौर को आरक्षक 249 मोहित कुमार व रेल सुरक्षा समिति दिनेश प्रजापति के द्वारा थाना इंचार्ज के आदेश से स: सम्मानित पर्स व 13190 रुपए लौटाये गये
_सनद रहेगी रेलवे जीआरपी आरक्षक मोहित कुमार की सोशल मीडिया (Kartavya Path(कर्तव्यपथ)