निर्वाचनगरोठमंदसौर जिला
सहायक रिटर्निंग अधिकारी सोलंकी के मार्गदर्शन में स्वीप प्लान अंतर्गत गतिविधियां आयोजित

महिला बाल विकास विभाग भी निभा रहा हैं,अहम भूमिका
गरोठ- आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला कलेक्टर दिलीप यादव, सहायक रिटर्निंग अधिकारी चंदर सिंह सोलंकी के मार्गदर्शन में स्वीप प्लान अंतर्गत गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
जिसमें महिला बाल विकास विभाग भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।
महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती राखी बारिया के नेतृत्व में नियमित रूप से शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके तहत खड़ावदा सेक्टर परियोजना, क्रमांक 1,2,3, माताजी मंदिर, बोलिया, गुराडिया माता, सहित अन्य गांवों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, और मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाई गई। ताकि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ पाये।