समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 06 फरवरी 2025 गुरुवार

////////////////////////////
मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजनांतर्गत मेलें में 57 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया
रतलाम 05 फरवरी 2025/ 5 फरवरी को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्रालय, भोपाल, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भोपाल एवं रोजगार संचालनालय, भोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार जिला प्रशासन, कौशल विकास और रोजगार विभाग एवं जिला रोजगार कार्यालय, मध्यप्रदेश डे ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सज्जन मिल के सामने, सैलाना रोड, रतलाम में युवा संगम अंतर्गत संयुक्त रूप से रोजगार मेला, स्वरोजगार मेला, प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना एवं मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजनांतर्गत मेलें का अयोजन किया गया, जिसमे भाग लेने वाली कुल 17 कंपनियों द्वारा निर्धारित मापदंड एवं इंटरव्यू के उपरांत कुल 57 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया।
चयन करने वाली कंपनियों में से रतलाम स्थित प्रतिष्ठान जी. आर. इण्ड. द्वारा-6, टाइगर सिक्योरिटी द्वारा -1,रतलाम पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा-3, जिओ इन्फोकॉम द्वारा -3, अंकलेरिया होंडा द्वारा-3, पटेल मोटर्स(इन्दौर) प्रा. लि. द्वारा – 3, जैन कंप्यूटर्स द्वारा-9, रतलाम से बाहर स्थित प्रतिष्ठान GSS IFMS Pvt. Ltd., जामनगर द्वारा-5, RPS Group of Industries, Bhiwandi, Rajsthan द्वारा-5, Yashasvi Academy for Skills, Dhar द्वारा-13, Distill Education & Technology Pvt. Ltd., Pithampur द्वारा-6 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया, उपरोक्त कैंपस में सम्मिलित होने के लिए कुल- 161 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन किया। इस रोजगार मेले के अतिरिक्त सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के एलडीएम श्री मोहनलाल मीणा द्वारा मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना, भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना, NULM, STAND UP INDIA योजनाओं के कुल 122.40 लाख की राशि के सेंक्शन लोन के 34 स्वीकृति पत्र भी हितग्राहियों को वितिरत किये गये तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जिला रतलाम के सहायक प्रबंधक श्री विजेंद्र आचार्य द्वारा जिले में संचालित लोन से संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
इनके अतिरिक्त उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश के जिला समन्वयक श्री विजय चोरे द्वारा रतलाम जिले मे प्रारंभ होने वाले सौर उर्जा आधारित सोलर पेनल इंस्टालेशन के प्रशिक्षण के बारे में तथा उद्यानिकी विभाग के उद्यान विकास अधिकारी श्री एस. एस. गरवाल द्वारा फूड प्रासेसिंग संबंधित लघु उद्योग स्थापित करने हेतु की जाने वाली तैयारियों की जानकारी दी। संस्था के प्राचार्य श्री यू. पी. अरिवार द्वारा उपस्थित युवक युवतियों को आत्म निर्भर होने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया, साथ ही अधिक मेहनत कर उच्च पद की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया तथा चयनित प्रतिभागियों को ऑफर लेटर प्रदान किये। संचालन संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी श्री एस. के. गौतम द्वारा तथा आभार संस्था के प्रशिक्षण अधीक्षक श्री एच के. बाथम, TPO श्री प्रफुल्ल सोनारकर तथा जिला रोजगार कार्यालय के श्री अनुप खटवानी द्वारा व्यक्त किया गया।
=============
जापान यात्रा से लौटने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने किया अभिनंदन
रतलाम 05 फरवरी 2025/ चार दिवसीय जापान यात्रा से लौटने के बाद मंगलवार को मंत्रालय वल्लभ भवन में एमएसएमई मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और यात्रा की आशातीत सफलता पर बधाई दी। मुख्यमंत्री की इस यात्रा के उत्साहजनक परिणाम निकलने की संभावना है।
जापानी निवेशकों ने म. प्र. में गारमेंट, ऑटोमोबाइल, आई टी, फार्मा और भोपाल-इंदौर के बीच हाईस्पीड रेल कॉरिडोर के निर्माण में निवेश में रुचि दिखाई है। मुख्यमंत्री जापानी निवेशकों को भोपाल में आगामी 24-25 फरवरी को होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सहभागिता का निमंत्रण भी देकर आए हैं। इस अवसर पर मंत्री श्री कुंवर विजय शाह, राव श्री उदय प्रताप सिंह, श्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रमुख सचिव श्री अनुराग जैन भी उपस्थित रहे।
===============
म.प्र. बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष श्री द्रविन्द्र मोरे का भ्रमण कार्यक्रम
रतलाम 05 फरवरी 2025/ म.प्र. बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष श्री द्रविन्द्र मोरे दो दिवसीय दौरे पर 8 फरवरी को रतलाम आ रहे हैं। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार श्री मोरे 7 फरवरी प्रातः 11.00 बजे जिले की शासकीय, अशासकीय संस्थाओं का निरीक्षण करेंगे तथा सामाजिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। अध्यक्ष श्री मोरे 8 फरवरी को प्रातः 8 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
=========
नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया गया खेल प्रतियोगी का आयोजन
रतलाम 05 फरवरी 2025/ नेहरू युवा केन्द्र द्वारा शा. कला विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदान पर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला भा.ज.पा अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री अनुज शर्मा, श्री शैलेन्द्र सिसोदिया, श्री रुपेंन्द्र फरस्वान ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी, मेडल व खेल सामग्री देकर समानित किया।
नेहरू युवा केन्द्र के युवा अधिकारी श्री सोरभ श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के आलोट, सैलाना, जावरा, रतलाम के 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणाम बालक वर्ग में रस्साकशी विजेता कला विज्ञान महाविद्यालय, उपविजेता रतलाम स्पोर्ट्स टेनिग सेन्टर रहा। खो-खो बालिका वर्ग में विजेता रतलाम स्पोर्ट्स टेनिग सेन्टर, उपविजेता रतलाम खो-खो कापोरेशन रहा। बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में प्रथम महेश शर्मा, द्वितीय सुभाष, तृतीय वितेश सैलाना रहे। गोला फेक में प्रथम संजय, द्वितीय गुरवेन्द, तृतीय वितेश रहे।
बालिका 100 मीटर में प्रथम चंचल, द्वितीय पलक, तृतीय राधा, गोला फेक में प्रथम महीमा, द्वितीय निकीता, तृतीय राधा रहे। प्रतियोगिता में निणार्यक श्री दुर्गाशंकर मोयल, श्री गुरवेन्द डोडीयार, श्री हार्दिक कुरवारा, श्री मुकेश, श्री अनुपम राणा रहे। प्रतियोगिता का संचालन श्री दुर्गाशंकर मोयल ने किया तथा आभार करमवीर दहीया ने माना।
=================
विशेष प्लेसमेंट कैंप 7 फरवरी को
रतलाम 05 फरवरी 2025/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 7 फरवरी को सुजुकी मोटर्स गुजरात प्रा.लि. द्वारा कम्पनी के हंसलपुर प्लांट के लिए एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा जिसमें आईटीआई ट्रेड्स के केवल पुरुष आवेदकों के लिए लगभग 500 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
कैंप में सम्मिलित होने के लिए आवेदक 40 प्रतिशत के साथ दसवीं एवं 50 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई उत्तीर्ण हो। फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, टूल एण्ड डाई मैकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर, ट्रेक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल, इलेक्ट्रानिक्स, वायरमेन, शीट मेटल व्यवसाय से आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
कैंपस में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक https:/ tinyuri. com/8wnsd9b पर समस्त पत्र आवेदक पंजीयन कर सकते हैं। 7 फरवरी को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर कैंपस में भाग ले सकते हैं। आयोजन के दिन समस्त मूल प्रमाण पत्रों तथा बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर आईटीआई परिसर में प्रातः 10.00 बजे उपस्थित हों। भर्ती कंपनी द्वारा अपनी शर्त पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें, ड्राइव में प्रतियोगिता हेतु कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।
============
रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन
रतलाम 05 फरवरी 2025/ जिले में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे एम.पी. किसान एप द्वारा भी पंजीयन कर सकेंगे।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनन्द गोले ने बताया जिले में अब तक तहसील आलोट में 686, रतलाम ग्रामीण में 392, जावरा में 279, ताल में 283, पिपलौदा में 325, रतलाम नगर में 143, सैलाना में 57, रावटी में 01 एवं बाजना में 6 किसानों द्वारा पंजीनय करवाए गए हैं। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 2172 किसान पंजीयन किए जा चुके हैं।
किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च रहेगी। अतः समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने वाले इच्छुक किसानों से अपील की जाती है कि वे अंतिम तिथि के पूर्व किसान पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें।
==============
सीएमएचओ सहित जिला स्तरीय दलों द्वारा स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया गया
रतलाम 05 फरवरी 2025/ रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाया जाना अपेक्षित है। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. सागर ने जिले में स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण हेतु तीन दलों का गठन किया। प्रथम दल में डॉ.. वर्षा कुरील, दूसरे दल में डॉ. अजहर अली और एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव बोरीवाल ने स्वास्थ्य केंद्र में भ्रमण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. सागर के साथ जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति, मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना का निरीक्षण किया। डॉ. वर्षा कुरील रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलपाक में जाकर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान अंतर्गत पीओडी कैंप, डीपीएम डॉ. अजहर अली और एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव बोरीवाल द्वारा पलसौडा, पंचेड, नामली के स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
डॉ. सागर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। वहां पहुंचकर उन्होंने इमरजेंसी ड्यूटी डॉक्टर से पूछा कि आपका स्टेथेस्कोप और अपरीन कहां है। डॉक्टर ने बताया कि ओपीडी में ड्यूटी के समय वही रह गया है। इस पर सीएमएचओ ने निर्देशित किया कि सभी चिकित्सा अधिकारी अपना स्टेथोसकॉप को साथ रखें और अपरीन में रहे। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेवा ने पहुंचकर वहां के वैक्सीन स्टोरेज, ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम, वार्ड आदि का निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चा की और अस्पताल में समुचित साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और पुराने चादर हटाकर नए चादर रखने, मरीज को सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश दिए।
उन्होंने अस्पताल में लैबोरेट्री का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया तथा आवश्यकता अनुसार सभी 50 प्रकार की लेबोरेटरी जांच सुविधा सभी मरीजों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एक्स-रे रूम का निरीक्षण किया और डिजिटल आधार पर एक्स-रे रिपोर्ट प्रदान करने के निर्देश दिए। स्पष्ट किया कि कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी अतः सभी अधिकारी, कर्मचारी शासन की मंशानुसार आमजन को सभी आवश्यक सुविधाएं पूरी संवेदनशीलता और सकारात्मक भाव से उपलब्ध कराए। इस मौके पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. पी.सी. कोली, बीईई श्री कैलाश यादव, बीसीएम रेखा गणावा, बीपीएम धनसिंह रावत आदि उपस्थित रहे।
=============