सुपरवाइजर रीना जिझोरिया के नेतृत्व में पोषण पखवाड़ा अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
गरोठ-महिला बाल विकास विभाग गरोठ द्वारा सुपरवाइजर श्रीमती रीना जिझोरिया के नेतृत्व में शामगढ़ वार्ड 1 से वार्ड 15 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण पखवाड़ा अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर समापन किया गया ।
पोषण पखवाड़ा का आयोजन 9 मार्च से 23 मार्च तक किया गया । इसके अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके हितग्राहियों को सही पोषण , देश रोशन की जानकारी रंगोली, पौष्टिक व्यंजन प्रदर्शनी, आदि के माध्यम से दी गई ।
समापन अवसर पर सुपरवाइजर रीना झिंजोरिया द्वारा महिलाओ को सही पोषण लेने की सलाह दी गई । किशोरी बालिका को अपने पोषण की उचित देखभाल करना चाहिए, क्योंकि वो भविष्य में आगे चलकर माता बनेगी । अतः हमें किशोरी बालिकाओं को किशोरावस्था में हो रहे, बदलाव से परिचित करवाना चाहिए । उनका सही उम्र में विवाह करना चाहिए । जब एक स्त्री गर्भवती बनती हैं, तो उसे अपने साथ साथ अपने गर्भ में पल रहे शिशु की भी उचित देखभाल की आवश्यकता होती है ।
इस हेतु उचित समय पर पौष्टिकआहार लेना चाहिए , समय पर स्वास्थ्य जांच एवम टीकाकरण करवाना चाहिए एवम चिकित्सालय में ही प्रसव करवाना चाहिए । शिशु जन्म के 24 घंटे के भीतर शिशु।को स्तनपान करवाना चाहिए । इसके सेवन से शिशु में रोग प्रतिरोग क्षमता बढ़ती हैं । अतः 6 माह तक शिशु को केवल स्तनपान करवाना चाहिए । जब शिशु 6 माह का हो जाता हे, तो उसका अन्नप्राशन किया जाता हे , शिशु को अब माता के दूध के अतिरिक्त ऊपरी आहार की आवश्यकता होती है अतः शिशु को अर्घ्य ठोस आहार प्रदाय करना चाहिए जिससे की उसका सही से विकास जो सके । समापन अवसर पर रंगोली बनाकर फल, सब्जियां एवम पौष्टि आहार से सजाया गया ।
महिलाओ को होली पर्व के अवसर पर आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान करें हेतु समझाइश दी गई, एवम मतदाता जागरूकता नारे लगवाए गए । इस अवसर पर वार्ड 1 से चेना खाती, विमला कुअर, वार्ड 2 से नसीम बानो , वार्ड 3 से सुनीता सोनी ,मुमताज बी, वार्ड 4 से निशा सोनी, चांद बी मगवा, वार्ड 6 से अंजला डायस,वार्ड 7 से कल्पना चौधरी , वार्ड 8 से संगीता मालवीय ,बबीता सिसोदिया, वार्ड 9 से ममता परिहार,वार्ड 10 से सुनीता श्रीवास्तव, वार्ड 11 से हेमलता बसेर, वार्ड 12 से किरण रोडवाल, वार्ड 13 हेमलता मेड़ा , वार्ड 14 से ज्योति श्रीवास्तव, मेरी कुट्टी डायस , वार्ड 15 से तबस्सुम बी, शाह जहा कुरेशी, कला गुजराती आदि उपस्थित रहे ।