बढ़ी हुई दर से न्यूनतम वेतन नहीं देने के विरोध में मशाल जलाकर प्रदर्शन किया
नीमच
आज दिनांक 27 जनवरी 2025 को सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू के प्रदेशव्यापी आव्हान पर नीमच के आउटसोर्स, ठेका, औद्योगिक, दैनिक वेतन भोगी, नल चालक, भृत्य, ग्रिड ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटरने स्थानीय 40 चौराहे पर मशाल प्रदर्शन किया। उपरोक्त जानकारी देते हुए यूनियन के जिला महासचिव सुनील शर्मा और कार्यकारी अध्यक्ष किशोर जवेरिया तथा उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गर्सिया ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश के स्पष्ट निर्णय के बाद भी प्रदेश के संगठित और संगठित क्षेत्र के मजदूर कर्मचारियों को बढ़ी हुई दर से न्यूनतम वेतन प्रदेश सरकार द्वारा नहीं दिया जा रहा है इससे प्रदेश के मजदूर कर्मचारियों में भयानक असंतोष है और इस मेहनतकश तबके ने सरकार के इस नकारा रवैये के विरोध में पूरे प्रदेश में आज मशाल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है। इसकी
अगली कड़ी में श्रमायुक्त कार्यालय इंदौर पर 10 फरवरी से घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन होगा। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के आउटसोर्स कर्मचारी ठेका एवं औद्योगिक श्रमिक, दैनिक वेतन, भोगी ,ग्रिड ऑपरेटर कंप्यूटर ऑपरेटर, नल चालक , भृत्य सहित संगठित असंगठित क्षेत्र के न्यूनतम वेतन के पात्र कर्मचारी, श्रमिक हिस्सा लेंगे। आज के
आंदोलन में भारत की जनवादी नौजवान सभा के कृपाल सिंह मंडलोई, सीटू के के नरेंद्र कमलवा, अनूप सिंह गहलोत,मनोहर सिंह पवार,सचिन नागदा, ललित कुशवाहा, सचिन नागदा, मुकेश नागदा, मुकेश बाबा, काजी नूरुल हसन, शैलेंद्र सिंह ठाकुर नीरज जोशी,आदि उपस्थित थे।