छात्र-छात्राओं में सामूहिक एकता देश भक्ति एवं भारतीय संस्कृति मूल्यों को जगाने का अभिनव प्रयास -श्री विनय दुबेला

*****************
भाविप की राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता संपन्न
शामगढ। छात्र-छात्राओं में सामूहिक एकतादेश भक्ति एवं भारतीय संस्कृति मूल्यों को जगाने का अभिनव प्रयास समूह गान प्रतियोगिता उक्त विचार भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के अवसर पर शामगढ़ में हिंदूवादी नेता एवं मंदसौर पार्षद प्रतिनिधि विनय दूबेला ने व्यक्त किए ।
भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ द्वारा संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत स्कूली बच्चों की शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन शामगढ़ में सम्पन्न हुआ
राष्ट्रीय समूह गान के शाखा प्रभारी रमेश मेहता सुरेश रत्नावत आकाश मंडवारिया ने जानकारी देते हुए बताया की नगर के 8 स्कूलों की टीमों के कुल 46 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर हिंदी एवं संस्कृत में राष्ट्रभक्ति के गीत पेश किये जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामगढ़ की टीम प्रथम रही जो अक्टूबर माह में प्रांत में होने वाली समूह गान प्रतियोगिता में भाग लेगी द्वितीय स्थान पर अल्फा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम एवं तृतीय स्थान पर शामगढ़ पब्लिक स्कूल की टीम रही प्रथम द्वितीय टीम को स्मृति चिन्ह के अलावा सभी टीमों को संस्था की ओर से प्रशंसा पत्र भेंट किये गए
कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती माता भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत मंदसौर से पधारे मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विनय दुबेला गरोठ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजेश चौधरी परिषद के प्रांतीय महासचिव घनश्याम पोरवाल मंदसौर राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के प्रांतीय संयोजक मुकेश दानगढ़ संगीत विद्यालय मंदसौर से पधारे निर्णायक जयंतसा एवं रावसा तथा शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया ने की
इस अवसर पर परिषद के प्रांत संगठन मंत्री विनोद काला प्रांतीय पदाधिकारी मनोज जैन शाखा वरिष्ठ सदस्य जयंत उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष डॉ महेश सेठिया उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता राकेश धनोतिया विजय चौधरी नरेंद्र चौधरी सर डॉ अमित धनोतिया डॉ अजय चौहान सुनील धनोतिया ओमेश गहलोत योगेश काला अमित हरदे दुर्गेश शर्मा मधुबाला जैन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अरुण कासट ने किया आभार सचिव पलाश चौधरी ने माना