अपराधमंदसौरमध्यप्रदेश

मंदसौर पुलिस ‌द्वारा सोना चांदी के जेवर चमकाने के बहाने चोरी करने वाली अन्तर्राज्यिय गैंग का पर्दाफाश ,37 वारदाती का खुलासा

 

विभिन्न स्थानो एवं दिगर जिलों एवं मंदसौर क्षेत्र से चांदी चमकाने के बहाने गरीब जनता के गहनों से चादी केमिकल के माध्यम से चुराई गयी चांदी किमती 5 लाख रुपये की जप्त की गयी ।

एक आरोपी गिरफ्तार एक फरार

पुलिस अधीक्षक  श्री अनुराग सुजानिया द्वारा निर्देशित किया गया जिसके तारतम्य में श्री गोतम सोलकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन तथा बरुण तिवारी, निरीक्षक थाना प्रभारी नई आबादी के कुशल नेतृत्व में थाना नई आबादी एवं टीम द्वारा कार्यवाही करते हुचे चांदी किमती 5 लाख की बरामद करने में सफलता अर्जित की गयी है।

फरियादिया कारीबाई अहिरवार निवासी ग्राम दमदम द्वारा दिनांक 20.03.2024 को शिरोर्ट किया कि दिनांक 20.3.2024 को उसके घर के बाहर ग्राम दमदम में एक अज्ञात आरोपी द्वारा चांदी की रकमे चमकाने के बहाने उसके गहनों में से चांदी कम कर दी गयी रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र 42/2024 धारा 379 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दोरान अज्ञात आरोपी की पतारसी की गयी जो अरनिया निझामुद्दिन गांव के पास मिला जिसे पकड़ा गया एवं पुछताछ के दोरान आरोपी विभिन्न स्थानो के ग्रामीण क्षेत्रो से चांदी की रकमे चमकाने के बहाने केमिकल के माध्यम से चांदी का वजन कम कर चुरा लिया जाता था एवं चांदी चमकाने के समय कुछ चांदी केमिकल में आ जाती थी जो बाद में आरोपीयों द्वारा चांदी को निकाल लिया जाता था उक्त घटना मे आरोपी का एक साथी ओर है जो फरार है।

जप्तषुदा मनुका- चांदी किमती 05 लाख रुपये एवं चांदी चमकाने के केमिकल एवं वस्तुवे

पुलिस टीमः– निरीक्षक वरुण तिवारी थाना प्रभारी थाना नई आबादी, सउनि जगदीश ठाकुर, सउनि सुनील तोमर, प्रआर मुकेश 627 पड्या, प्रआर 653 गगन राठोर, प्रआर. 683 सुरेश शर्मा आर 514 रामकृष्ण नागदा, आर 807 कन्हैयालाल मीणा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

आरोपीगणो द्वारा की गयी वारदाते :-

मंदसौर के ग्रामीण क्षेत्र, जावरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, रीवा, ब्यावरा, सतना, आगर, शाजापुर, भवानीमण्डी राजस्थान, झांसी उ0प्र0

गिरफ्तारशुदा आरोपी का नामः-

मोहम्मद मोजम अली पिता इलियास अली, आयु 36 साल, निवासी- ग्राम चकरामी वसा बरगांव थाना आलमनगर तहसील किशनगंज जिला मधेपुरा बिहार

फरार आरोपी का नामः-मुकेश पिता महेन्द्र झलार निवासी- बरगांव थाना रतबारा जिला मधेपुरा बिहार

आपराधिक रिकार्ड-

01 थाना चोरहटा जिला रीवा अपराध क्र 56/24 धारा 379 भादवी

02 थाना नई आबादी जिला मंदसौर अप क्र 42/24 धारा 379 भादवी अन्य आपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}