होली उत्सव समिति व नपं के तत्वाधान में निकली जनता गैर, पूर्व मंत्री श्री डंग सहित कई गणमान्य जन होली के रंग में रंगे दिखे
//////////////*****////////*******/////////////
वही एक दिन पूर्व होलिका दहन नगर सहित अंचल में धूमधाम से मनाया गया
सीतामऊ। फाल्गुन मास के पूर्णिमा 24 मार्च रविवार को रात्रि में नगर सहित क्षेत्र में राग द्वेष छल कपट पर सत्य और धर्म की विजय का पर्व होलिका दहन कार्यक्रम धूमधाम के साथ महिलाओं पुरुषों ने मनाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस स्टैंड, छत्रपति शिवाजी चौराहा अयोध्या बस्ती महावीर चौक वार्ड 02 , तालाब चौक,भोई मोहल्ला प्रजापति मोहल्ला सहित सीतामऊ नगर में 22 स्थान पर होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं दूसरे दिन 25 मार्च को सुबह मातृशक्ति महिलाओं द्वारा होलिका को जल अर्पित कर ठंडा शीतल करने का कार्य करते हुए अपने और अपने परिवार के स्वस्थ्य और सुखी रहने की कामना की। होलिका दहन के दूसरे दिन धूलंडी पर्व मनाया जाता है कहा जाता है कि त्रेता युग के प्रारंभ में भगवान विष्णु ने धुली वंदन किया था इसी की याद में धूलंडी मनाई जाती है अर्थात धूल को वंदन करते हैं वहीं द्वापर में भगवान श्री कृष्ण ने ब्रज में रंग उत्सव मनाने की परंपरा का प्रारंभ फाग उत्सव के रूप में किया था।
इसी परंपरा को निर्वाह करते हुए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 25 मार्च को ही दिन में धुलेंडी का पर्व होली उत्सव समिति एवं नगर पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में जनता गैर का आयोजन नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष सुमित रावत एवं प्रबुद्ध नागरिकों के मुख्य अतिथि में बस स्टैंड जबरिया हनुमान जी को गुलाल अर्पित कर हनुमान जी से क्षेत्र की जनता सुख समृद्धि की कामना के साथ शुभारंभ ढोल धमाके के साथ प्रारंभ किया गया जो लदुना महाराणा प्रताप चौराहे परशुराम मार्ग नगर परिषद प्रांगण होकर भृगु ऋषि द्वार से नगर के सदर बाजार राजवाड़ा चौक आज चौक महावीर चौक गणपति चौक होते हुए मोड़ी माता जी के दरबार में मां के आशीर्वाद के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर जनता गैर का कही पोहा कहीं कचोरी नमकीन तो कहीं आइसक्रीम एवं शीतल पेयजल वितरण तो वही नगर में महिलाओं ने भी अपने अपने घरों से रंग पानी बरसा कर भव्य स्वागत किया।
जनता गैर के इस आयोजन में पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग नपं अध्यक्ष मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष सुमित रावत जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडे होली उत्सव समिति के हितेश रायमलानी भाऊ संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया, नवीन विश्वास द्विवेदी, अंकित पटवा, रोहित सोनी, मुकेश कारा,पुरणदास बैरागी, गणेश वर्मा विजय उमठ, भरत सोनगरा, रमेशचन्द्र मालवीया नीलेश भार्गव,संजय लाला जाट जितेंद्र सिंह तोमर, जितेंद्र बामनिया, प्रभुलाल राठौर संजय चौहान, मुकेश चौरड़िया, अरुण जैन मंगलम, महेश सोनी, मनोज माली, महेश सोनी, श्याम ग्वाला, सागर राठोड़ दिलीप काला, नीलेश जैन,जितेश घाटिया, काकु पागानी, जगदीश पागानी, रमेश सिंह गुर्जर, श्याम सोनी भाय्या जी गोपाल जाट विवेक सोनगरा पारीतोष राजगुरु सहीत जनप्रतिनिधि गणमान्य जन पत्रकार तथा बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी एक दूसरे को रंग लगाकर बधाई शुभकामनाएं दी। तो किसी ने गले मिलकर अपनी मित्रता के बेलेंस का रिचार्ज को बढ़ाया।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी स्वाति तिवारी के नेतृत्व में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती निकीता सिंह तहसीलदार मनोहर वर्मा नायब तहसीलदार प्रतिभा भाभर थाना निरिक्षक मोहन मालवीय सहित पुलिस बल नगर परिषद कर्मचारी मुस्तैदी के साथ लगे हुए रहे।