दलौदाप्रेरणा/बधाईयांमंदसौर जिला
किसान की बेटी रानुकुंवर के अग्निवीर में चयन होकर पहली बार गांव आने पर हुआ स्वागत

/////////////////////////////////////
किसान की बेटी रानुकुंवर के अग्निवीर में चयन होकर पहली बार गांव आने पर हुआ स्वागत
दलौदा।तहसील के छोटे से गांव बानीखेड़ी की बेटी रानुकुंवर का अग्निवीर(मिलिट्री पुलिस )में चयन हुआ।बालिका एक छोटे किसान की बेटी,रानुकुंवर की एक छोटा भाई छोटी बहन है पिताजी नारायणसिंह एक छोटे किसान है जिनकी आजीविका 4 बीघा खेती से चलती है रानुकुंवर ने नवंबर 2023 में तैयारी एक प्राइवेट एकेडमी में 5 माह तैयारी कर अप्रैल 2024 में चयन होने पर रानु कुंवर बैंगलौर में प्रशिक्षण के लिए गई ,जहां से 8 माह पश्चात आज पहली बार अपने नगर आई जिसका स्वागत रिटायर्ड आर्मी सैनिक संतोष राव और परिवार जनों के द्वारा किया गया।बालिका की पोस्टिंग अहमदाबाद के मिलिट्री केंट में हुई।