कार्रवाईदलौदामंदसौर जिला

दलौदा पुलिस द्वारा दो प्रकरणो मे आरोपियो से 19900 रुपये नगदी व सोने चांदी के आभुषण व 04 पानी की विद्युत मोटरे की जप्त

 

दलौदा -पुलिस अधीक्षक  श्री अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सुश्री कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना दलौदा द्वारा थाना क्षैत्रांतर्गत घटित 02 नकबजनी की घटना का खुलासा करते हुए, 02 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया मश्रुका जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

प्रथम घटना- 15.02.24 फरियादी ने रिपोर्ट किया की मै प्रगति चोहारा दलोदा रहता हुँ तथा केशव इलेक्ट्रिक के नाम से इलेक्ट्रानिक सामान बेचने की दुकान का संचालक करता हुँ । मेने कंचन विहार कालोनी दलोदा वाले मकान मे इलेक्ट्रानिक सामान रखने के लिये गोडाउन बना रखा है जहा पर इलेक्ट्रानिक सामान व पानी की विद्युत मोटर आदि सामान रखता हुँ । कल दिनाँक 14.02.24 की सुबह करीबन 09.00 बजे मै अपने गाडाउंन पर गया था उसके बाद गोडाउन का ताला लगाकर दुकान पर आ गया था । गई रात्री मे करीबन 03.00 बजे करीबन गाङाउन के पङौसी ज्योति मालविय ने मोबाईल पर बताया कि आपके गोडाउन के यहा कुछ खटर पटर की आवाज आ रही है जो मै तत्काल अपने गोङाउन पर पहुचा तो देखा कि मेरे गोड़ाउन का दरवाजे का नकुचा टुटा हुआ होकर दरवाजा खुला हुआ था । मेने गोङाउन के अन्दर जाकर देखा कि सामन बिखरा हुआ था और पानी की 04 विद्युत मोटर वहा पर नही थी । रात्री मे कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे गोङाउन मे घुसकर 04 पानी विद्युत मोटर चोरी कर ले गया है । उक्त रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 78/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।अनुसंधान के दौरान माल –मुल्जिम की पतारसी हेतु टीम गठन किया गया । टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी कमल उर्फ कोमल पिता रमेश गायरी उम्र 22 साल निवासी मोरियाखेडी थाना सीतामऊ जिला मंदसौर व धर्मेंद्र पिता नंदलाल गायरी उम्र 28 साल निवासी झिरकन थाना अफजलपुर जिला मंदसौर से पुछताछ करते दोनो आरोपिगणो द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपिगणो को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर आरोपी कि निशादेही से चोरी गया मश्रुका जप्त किया गया।

द्वितीय घटना-18.02.24 को फरियादी फरियादी रतनलाल गुगर ने अपने लडके संजय के साथ थाना हाजीर आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि आज मेरी पत्नी संगीता तथा छोटी बहु रंजीता दोनो दिन करीब साढे ग्यारह बजे बस से परिवार मे शादी के कार्यक्रम मे सरसोद गये थे मे भावगढ फंटे पर अपनी दुकान पर था मेरा लडका संजय धुंधडका हाट मे था । घर पत ताला लगा था दिन करिब तीन बजे मेरे लडका संजय मेरे पास दुकान पर आया ओर फिर घर जाने का बोल कर निकला संजय ने घर पर पहंचकर मुझे फोन कर बताया की घर का तला लगाने का नकुचा टुटा हुआ हे ओर घर का दरवाजा खुला हे घर के अन्दर अलमारी का सामान पलंग पर बीखरा पढा हे फिर मे भी दुकान से घर पर आ गया । चार बजे करीब मेरी पत्नी व बहु भी सरसोद से आ गये मेरी पत्नी ने आलमारी का सामान चेक किया जो अलमारी मे रखी मेरी बहु की तीन जोड चांदी बिछाया व एक जोड अंगुठा सेट तथा एक सोने का 18 मोती का बडा पेडंल वाल मंगल सुत्र एवं गोदरेज मे रखे नगदी रुपये नही मिले जो कोई अज्ञात चोर दिन मे मेरे घर का ताले का नकुचा तोड कर घर के अन्दर घुस कर गोदरेज मे रखे उक्त सोने चांदी की रकम व नगदी चुरा कर ले गया है । उक्त रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 86/24 धारा 454,380 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।अनुसंधान के दौरान माल –मुल्जिम की पतारसी हेतु टीम गठन किया गया ।

टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी कमल उर्फ कोमल पिता रमेश गायरी उम्र 22 साल निवासी मोरियाखेडी थाना सीतामऊ जिला मंदसौर व धर्मेंद्र पिता नंदलाल गायरी उम्र 28 साल निवासी झिरकन थाना अफजलपुर जिला मंदसौर से पुछताछ करते दोनो आरोपिगणो द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपिगणो को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर आरोपी कि निशादेही से चोरी गया मश्रुका सोने चांदी के आभुषण व 19900 रुपये नगदी जप्त किय गये।

गिरफ्तार आरोपी –

(1)कमल उर्फ कोमल पिता रमेश गायरी उम्र 22 साल निवासी मोरियाखेडी थाना सीतामऊ जिला मंदसौर

(2) धर्मेंद्र पिता नंदलाल गायरी उम्र 28 साल निवासी झिरकन थाना अफजलपुर जिला मंदसौर

जप्त शुदा मश्रुका-

(1) सोने चांदी के आभुषण किमती 20000/- रुपये ।

(2) नगदी रुपये 19900/- रुपये ।

(3) 04 पानी की विद्युत मोटरे किमती 40000/- रुपये

(4) घटना मे प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मो.सा. क्रमांक एम पी 09 एनडी 5600 किमती 30000 /- रुपये।

सराहनिय कार्यः थाना प्रभारी दलौदा उनि बी. के .एस. चौधरी , सउनि संतोष मुनिय , सउनि हरीश झा , सउनि ईश्वरलाल राठौर ,सउनि अजय चौहान, प्रआर 67 उमंग शर्मा, प्रआर 295 राकेश शर्मा, आर 385 अनिल आर्य , आर 876 सागर शर्मा , आर चालक 74 मुकेश नैन का सराहनीय योगदान रहा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}