
राघव चंद्र नाथ द्वारा लगाया गया पेड़ में फल आ रहे हैं। श्री राघब चंद्र नाथ जो हर संडे एक पेड़ जरूर लगाना है स्लोगन के लिए जाने जाते हैं उनके लगाए गए पेड़ में फल आ रहे हैं, राघव चंद्र नाथ ने 2013 से पेड़ लगाना शुरू किया था और लगाते जा रहे हैं एवं 27 सितंबर 2020 को उन्होंने हर संडे एक पेड़ जरूर लगाना है स्लोगन दिया था।
अब हर जगह हर संडे एक पेड़ जरूर लगाना है स्लोगन से हर संडे को पेड़ लगाया जाता है। तथा राघव चंद्र नाथ हर जिले में जाकर अनुरोध तथा आह्वान कर रहे हैं पेड़ लगाने के लिए।