एलची के मंदिरों में चोरी, भगवान के आभूषण चोरी
दलोदा-थाना क्षेत्र के गांव एलची में चोरों ने चार मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर भगवान के आभूषण चूरा लिए। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मामलें की जांच कर रहीं है।
जानकारी के अनुसार दलोदा थाना के गांव ऐलची में रात्रि को चार मंदिरों में से तीन मंदिरों में चोरों ने दिया घटना को अंजाम। श्री हरि विष्णु भगवान मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर, एवं राधा कृष्ण मंदिर सहित देवनारायण मंदिर के चटकाए ताले, मंदिरों में लगे दान पात्र में से चांदी के आभूषण सहित नगदी चुरा ली। मंदिर से बालाजी की मूर्ति, दो चांदी की गाय, श्री हरि विष्णु की मूर्ति छोटी चांदी की, गणेश जी की छोटी मूर्ति चांदी की, विष्णु भगवान के मुकुट, लक्ष्मी जी के मुकुट सहित चांदी के आभूषण व मंगलसूत्र ले उड़ें बदमाश चोर। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची दलोदा थाना पुलिस ने की जांच शुरू।
000000