बसई फंटे से कचनारा तक निर्माणाधीन सडक में गुणवत्ता की कमजोरी उखड रहा डामर
नवनिर्मित खेताखेडा रहिमगढ बस स्टैंड की आरसीसी सडक में चली लंबी दरारें, घटिया निर्माण उजागर
____________________________
खेताखेडा (ईश्वर सुर्यवंशी)- सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन सडक में भारी अनियमिता देखने को मिल रही है सडक निर्माण ऐसा हो रहा की आगे सडक बन रही और पीछे डामरिकरण उखडता नजर आ रहा है लगभग 15 महिनो में सिर्फ 8 किलोमीटर सडक का डामरिकरण हुआ गुणवत्ता विहीन सडक निर्माण पर स्थानीय विधायक एवं सभी जनप्रतिनिधियों ने मौन धारण कर रखा है
स्थानीय प्रशासन एवं संबधित सडक विभाग भी घटिया निर्माण को अनदेखा कर रहा है जिला कलेक्टर ध्यान दें
सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के बसई फंटे से लगाकर कचनारा तक अनुमानित 24 करोड़ की अधिक लगात से लगभग 32 किलोमीटर के सडक नवीनीकरण का कार्य विगत एक वर्ष से अधिक समय पहले शुरू हुआ सडक ठेकेदार पर शुरुआती सडक नवीकरण मे ही गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य के आरोप लगे लेकिन फिर भी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों ने ध्यान आकर्षित नहीं किया आखिर किसके सरक्षंण मे सडक डामरिकरण में हो रही अनियमिता को छुपाया जा रहा है
शुक्रवार को राजीव गाँधी पंचायती संगठन के मंदसौर जिला अध्यक्ष महेश पाटीदार एवं कांग्रेस जिला युथ महामंत्री ईश्वर सुर्यवंशी ने सीतामऊ एसडीएम को सडक निर्माण में हो रही अनियमिता को लेकर पत्र सौपा पत्र में बताया गया कि जिले के अंतिम छोर गरोठ भानपुरा से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले सबसे पुराने सड़क मार्ग में डामरीकरण नवीनीकरण कार्य में सड़क ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन सड़क एवं घटिया निर्माण किया जा रहा है सड़क निर्माण का कार्य भी कछुआ की चाल से चल रहा है सड़क ठेकेदार द्वारा लगभग एक वर्ष से अधिक समय में सिर्फ 8 किलोमीटर का डामरीकरण का कार्य किया आगे सड़क का निर्माण हुआ और पीछे से डामर उखाड़ना शुरू हो गया जिससे सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है बसई फंटे से लगाकर कचनारा तक निर्माणाधीन सड़क मार्ग में शासन के मापदंडों का उल्लंघन किया जा रहा है धीमी गति से चल रहे सड़क नवीनीकरण कार्य से मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है आए दिन सड़क मार्ग पर एक्सीडेंट जैसे हादसे से होते नजर आ रहे हैं उक्त 32 किलोमीटर के सड़क निर्माण पर रहीमगढ़ एवं खेताखेड़ा बस स्टैंड पर ठेकेदार द्वारा आईसीसी सड़क का निर्माण किया गया उक्त आईसीसी सड़क मैं समय से पहले ही लंबी दरारे चलना शुरू हो गई जगह जगह से सीसी सड़क में से गिट्टी कंक्रीट निकलना शुरू हो गए जिससे भ्रष्टाचार खुलेआम दिखाई दे रहा है लेकिन सड़क निर्माण ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है सीतामऊ एसडीएम को लिखित शिकायती पत्र में बताया कि सड़क ठेकेदार द्वारा लगभग 1 वर्ष से अधिक समय बीत जाने पर 32 किलोमीटर के सड़क मार्ग में सिर्फ 8 किलोमीटर के डामरीकरण का कार्य किया गया बसई फंटे से खेताखेडा बाकली फंटे तक नवनिर्मित डामरिकरण में सडक से डामर उखडना शुरू हो गया उक्त नवनिर्मित सडक डामरिकरण में भी लंबी दरारें एवं गिट्टी निकलना प्रारंभ हो गई जिससे सडक डामरिकरण एवं गुणवत्ता की कमजोरी एवं भृष्टाचार दिखाई दे रहा है पत्र के माध्यम से मांग की गई की संबंधित सड़क विभाग के अधिकारी उक्त सड़क के नवनिर्मित डामरीकरण एवं खेताखेड़ा बस स्टैंड वह रहिमगढ बस स्टैंड पर नवनिर्मित आईसीसी सड़क की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करे।