पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल्य ग्रुप की महिलाओं ने मनाया फाग उत्सव

नाहरगढ़:- श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल्य ग्रुप की महिलाओं ने जनता कॉलोनी के खाटू श्याम मंदिर में धूमधाम से फाग उत्सव मनाया!फाग उत्सव में अनीता चौधरी कृष्ण व पूजा-मुजावदिया राधिका के रूप में बहुत ही मनमोहक लग रहे थे,होली की तर्ज पर राधा कृष्ण संग होली गुलाल व फूलों से होली खेली गई!
इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं ने फाग गीतों पर प्राकृतिक रंगों व फूलो से होली खेली व नृत्य किया,सभी महिलाओं ने एक दूसरे क़ो रंग लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी,कार्यक्रम के अंत में भगवान खाटू श्याम की आरती की गई वह प्रसाद वितरण किया गया
यह आयोजन श्रीमती सुमित्रा चौधरी के सौजन्य से किया गया व प्रोजेक्ट चेयरमैन श्रीमती अनीता गुप्ता, श्रीमती संगीता मोदी, श्रीमती प्रीति रतनावत व श्रीमती अनिता चौधरी थे !
फाग उत्सव में सुनीता मुजावदिया, कलावती रतनावत,गायत्री मुजावदिया, सुरक्षा चौधरी, आकांक्षा चौधरी,उषा चौधरी,सोनिया गुप्ता, मधुरम पोरवाल, निर्मला सेठिया, किरण घाटिया ,आशा घाटिया ,निर्मल रत्नावत ने मंदिर में सभी महिलाओं ने बहुत आनंद से फाग उत्सव मनाया एवं कृष्ण राधा संग होली खेलीकार्यक्रम में पधारी सभी महिलाओं का सोशल्य ग्रुप की सचिव मंजू मुजावदिया के द्वारा आभार प्रकट किया गया।