मंदसौरमध्यप्रदेश

मंदसौर पुलिस की समीपवर्ती राज्य के वारंटियों के विरूद्ध बडी कार्यवाही

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते मंदसौर पुलिस की समीपवर्ती राज्य के वारंटियों के विरूद्ध बडी कार्यवाही, एक ही दिवस में जिले के 08 थानों के द्वारा राजस्था न राज्य के कुल 11 वारंटीयों को गिरफ्तार कर राजस्थाएन पुलिस को किया गया सुपुर्द।

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते पुलिस अधीक्षक  श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को वारंटियों (स्थाृयी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया किया गया है। पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुभाग श्री गौतम सोलंकी एवं अतिरिक्तय पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग सुश्री हेमलता कुरील के मार्गदर्शन में जिले के समस्ति थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा दिनांक 21.03.24 को कार्यवाही करते राजस्था न राज्यु के वारंटियों (स्थातयी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध कार्यवाही करते एक दिन में जिले के 000 थानों के द्वारा 000 वारंटियों को गिरफ्तार करते राजस्थानन पुलिस के संबंधित थानें को सूचना देकर सुपुर्द किया गया।

मंदसौर पुलिस द्वारा जिले के थानों द्वारा वारंटियों(स्थादयी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध की गई कार्यवाही निम्नानुसार है:-

1. थाना नारायणगढ द्वारा 03 वारंटियों थाना कोतवाली चित्तोडगढ़ के अपराध क्र 691/2007 धारा 341,325,323 भादवि मे फरार वारण्टी पप्पु पिता हजारी बाछडा निवासी डोडिया मीणा, थाना गंगरार के अपराध क्र 40/2008 धारा 8/15 NDPS Act मे फरार वारण्टी करण पिता गोरु बंजारा निवासी गोपालपुरा तथा थाना कोतवाली निम्बाहेडा के अपराध क्र. 275/2006 धारा 8/15,25,29 NDPS Act मे फरार वारण्टी पप्पु उर्फ पुखराज पिता केशरमल बावरी निवासी किशनगढ थाना नारायणगढ को डिटेन कर राजस्थान पुलिस को सुपुर्द किया गया ।

2. थाना सीतामउ द्वारा गोपाल दास पिता कमल दास बैरागी उम्र 34 वर्ष निवासी रावटी थाना सीतामऊ, सदर थाना कोतवाली निंबाहेड़ा राजस्थान के अपराध क्रमांक 438/19 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्टा, सदर निंबाहेडा के अपराध क्रमांक 231/18 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्टस एवं पानरवा उदयपुर राज0 के अपराध क्रमांक 17/20 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्टर में वारंटी था जिसे तामिल करवाया गया और निंबाहेड़ा पुलिस को सुपुर्द किया गया।

3. थाना शहर कोतवाली द्वारा राजस्थान के झालावाड के थाना मिश्रोली के गोवंश अधिनियम के अपराध में गिरफ्तारी वारंटी आजाद पिता रफीक खान मेवाती उम्र 28 वर्ष मांगलिक भवन के पास मदारपुरा को गिरफ़्तार कर झालावाड़ पुलिस को सुपुर्द किया गया।

4. थाना शामगढ चौकी चंदवासा द्वारा नंदा ऊर्फ नंदलाल पिता शिवलाल धाकड़ निवासी खेरखेड़ी चौकी चंदवासा थाना शामगढ़ जो की जिला चित्तौड़ थाना निंबाहेड़ा से 2014 के 8/29 NDPS act में फरार था जिसको आज गिरफ्तार कर निंबाहेड़ा पुलिस को सूचित किया गया । उक्त आरोपी हरियाणा के थाने से भी फरार है ।

5. थाना नाहरगढ के द्वारा थाना निंबाहेड़ा जिला चित्तौड़ के अपराध क्रमांक 483 / 2010 धारा 379 304 ए भादवी में स्थाई वारंटी कालू सिंह पिता मनोहर सिंह राजपूत निवासी पिपलिया कराडिया को गिरफ्तार किया गया।

6. थाना सुवासरा के द्वारा कोटा शहर के अपराध क्रमांक 41/2000 धारा 407 भादवि में वारंटी बद्रीलाल पिता भगवानलाल जाति मेघवाल निवासी गुराडिया थाना सुवासरा जिला मंदसौर को राउंड अप किया गया।

7. थाना दलौदा द्वारा राजस्थान के चित्तोडगढ जिले के थाना कोतवाली निम्बाहेडा के अपराध क्रमांक 543/2021 धारा 379 के फरारी वारन्टी दिपक पिता भगवानलाल जाति बलाई उम्र 29 साल निवासी फतेहगढ थाना दलौदा को गिरफ्तार किया जाकर थाना कोतवाली निम्बाहेडा को सुपुर्द किया गया ।

8. थाना दलोदा द्वारा राजस्थान के चित्तोडगढ जिले के थाना निम्बाहेडा सदर के अपराध क्रमांक 673/2014 मे फरार वारन्टी शिवा पिता रमेश जाति भील उम्र 35 साल निवासी बाबरेचा थाना दलौदा जिला मन्दसौर को गिरफ्तार कर थाना निम्बाहेडा सदर जिला चित्तोडगढ को सुपुर्द किया गया ।

9. थाना पिपलियामंडी द्वारा भेरूलाल पिता नंदराम निवासी बोतलगंज स्थायी वारंटी झालरापाटन जिला झालावाड़ को पिपलियामंडी पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लेकर सम्बंधित जिले को सूचना दी गयी।

इस प्रकार मंदसौर पुलिस के विभिन्नर थानों द्वारा दिनांक 21.03.24 को कार्यवाही करते कुल 11 वारंटियों की धरपकड करते संबंधित थानों को सूचित कर वारंटियों को संबंधित थानों को सुपुर्द किया गया। मंदसौर पुलिस द्वारा वारंटियों के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}