सेक्टर गरोठ प्रथम मतदाता जागरूकता अभियान एवं पोषण पखवाड़ा आयोजित

///////////////////////////
चुनाव का पर्व, देश का गर्व
गरोठ—महिला एवं बाल विकास परियोजना गरोठ 1, परियोजना अधिकारी श्रीमती राखी बारिया के कुशल मार्गदर्शन में सेक्टर गरोठ प्रथम मे पोषण पखवाड़ा अंतर्गत विभिन्न पौष्टिक खाद्य सामग्री के बारे में रंगोली के माध्यम से संतुलित आहार व स्वास्थ्य पोषण एवं आवश्यक पोषक तत्वों की जानकारी महिला बाल विकास सुपरवाइजर रेखा सोनी द्वारा दी गई, एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) द्वारा चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया, और मेहंदी और रंगोली के माध्यम से 100% मतदान करने के लिए जागरुक किया गया एवं मतदाता शपथ दिलवाई गई।इसी प्रकार सेक्टर गरोठ प्रथम एवं मेलखेड़ा अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केदो पर 100% मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इस कार्यक्रम में सैक्टर अधिकारी संजीत कुमार आर्य जनपद पंचायत गरोठ , महिला बाल विकास ब्लॉक कोर्डिनेटर श्यामलाल लोधा , नितेश चंदेल ,सर्वज्ञ शर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिन्दु सोनी, सुनीता गुप्ता , युवा मतदाता,, महिला पुरुष, सभी कार्यकर्ता सहायिका , बच्चों माताएं उपस्थित रहे।