शिवसेना ने मध्य प्रदेश में संगठन का पुनर्गठन किया, नई जिम्मेदारियां सौंपी

शिवसेना ने मध्य प्रदेश में संगठन का पुनर्गठन किया, नई जिम्मेदारियां सौंपी
पंकज बैरागी
भोपाल। शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के आदेशानुसार राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसुल द्वारा मध्य प्रदेश में संगठन के विस्तार के तहत नई कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया है। इस क्रम में प्रदेश संगठन को और मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
नए पदाधिकारियों की नियुक्ति:-1. मध्य प्रदेश प्रभारी – श्री सुरेश गुर्जर ,2. मध्य प्रदेश राज्य प्रमुख – श्री ठाडेश्वर महावर एवं श्री राजीव चतुर्वेदी ,3. युवा सेना के लिए मध्य प्रदेश में राज्य प्रमुख की नियुक्ति:श्री पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया,श्री जितेंद्र चतुर्वेदी
प्रमुख संभागों के प्रभारी:-भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर, नर्मदापुरम – राजीव चतुर्वेदी, जबलपुर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल – ठाडेश्वर महावर शिवसेना के इस कदम से मध्य प्रदेश में पार्टी के संगठन को मजबूती मिलेगी और जनता तक पार्टी की विचारधारा को और प्रभावी तरीके से पहुंचाया जा सकेगा। नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को प्रदेश में शिवसेना के विस्तार एवं मजबूती की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शिवसेना नेताओं का कहना है कि यह पुनर्गठन पार्टी को नई ऊर्जा देगा और आने वाले समय में शिवसेना मध्य प्रदेश में और प्रभावी रूप से काम करेगी। उपरोक्त सभी पदाधिकारी और प्रभारियों को सुवासरा नगर के अशोक शर्मा, शांतिलाल पाटीदार, कमलेश राजगुरु, हैदर हैदरी और समस्त सुवासरा शिव सैनिको की तरफ से शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।