लारेल स्कूल की बस ने पैदल जा रहे राहगिर को मारी टक्कर

शामगढ़ । नगर में आज तेज गति से स्कूल बस चला रहे ड्राइवर ने गरोठ के एक बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मारते हुए उसके पैर पर बस का टायर चढ़ा दिया। गरोठ निवासी बुजुर्ग व्यक्ति चांद भाई सब्जी मंडी चौराहे पर जा रहे थे था। माताजी गेट के नीचे तेज गति से बस चला रहे ड्राइवर द्वारा टर्न पर मुड़ाव के दौरान राहगीर के पैर पर टायर चढ़ाते हुए घायल कर दिया। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए स्कूली बच्चों से भरी बस को कब्जे में लिया और सभी बच्चों को बस से उतार कर उनके अभिभावकों को सुपुर्द किया। बस को पुलिस थाने में खड़ा करवाया है, अब पुलिस के लिए आगे जांच का विषय है कि बस का बीमा परमिट, फिटनेस की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करे।
एक जानकारी यह भी सामने ही है की माताजी गेट पर सब्जी विक्रय करने वाले कतिपय लोगों ने कब्जा किया हुआ है। सब्जी ठेला की वजह से यातायात बाधित होता है व छुटपुट दुर्घटनाएं सामने आती ही रहती हैं। इसी तरह ठेला व्यवसाईयों द्वारा नीम चौक बस स्टैंड, मामा कचोरी के सामने, सोनू फ्रूट के सामने, रेलवे स्टेशन रोड़ तरफ भी अतिक्रमण करते हुए यातायात बाधित किया हुआ है। बाहर से आए कुछ सामान विक्रेता मर्जी पड़े वहां ठेला खड़ा कर देते हैं व यातायात बाधित करते रहते हैं। शामगढ़ अब शहर का रूप ले चुका है। आसपास के गांव नगरों से सामान बेचने आए लोग नगर के यातायात को बिगाड़ने पर आमादा है क्योंकि कोई रोकने टोकने देखने वाला नहीं हैं। प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार ना करें और जो भी अतिक्रमण कर यातायात बाधित कर रहा है उन पर आवश्यक कार्रवाई की जावे।