मंदसौर जिलासुवासरा

रसूख के चलते दुकानदार परिषद को दिखा रहे ठेंगा, वर्षो से दुकानों की बकाया प्रीमियम राशि नहीं करवाई जमा

 

अब इनकी जमा राशि होंगी राजसात, दुकानों की पुनः नीलामी की जाएगी- सीएमओ श्री राठौर

सुवासरा। नगर परिषद द्वारा बनाई गई विभिन्न शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की करीब 16 दुकानों की प्रीमियम राशि वर्षो से बकाया है। परिषद ने कई बार दुकान मालिको को नोटिस भी भिजवाएं लेकिन अपने रसूख के चलते ये दुकानदार राशि जमा नहीं कर परिषद को ठेंगा दिखा रहे है। इतना ही नहीं कई रसूखदार तो इनमे ऐसे भी है जिन्होंने परिषद को अभी तक न प्रीमियम राशि जमा नहीं करवाई और ना ही परिषद को किराया दे रहे है। इसके उलट उन्होंने दूसरे लोगों को किराए पर दुकानें दे दी। और लोगों से किराया वसूल कर रहे है। परिषद अभी वित्तीय संकट से गुजर रही है। नए विकास के कोई कार्य शुरू नहीं हो पा रहे है और पुराने जो विकास कार्य प्रारंभ हुए थे वे आर्थिक तंगी के कारण कई महीनों से बंद पड़े है। परिषद के जिम्मेदार ने बकायादारों को कई बार नोटिस देकर अंतिम नोटिस भी दे दिए। अब दुकानें राजसात करने की बात कह रहे है। अब हम बात करते है नगर के पुराना बस स्टैंड स्थित शहीद भगतसिंह कांप्लेक्स की प्रथम तल स्थित दुकानों की जहां वर्ष 2012-13 में नीलामी हुई थी। इस कॉम्प्लेक्स की चार दुकानों की प्रीमियम राशि 12 साल बाद भी जमा नहीं हो पाई। परिषद की उदासीनता के चलते दुकान मालिक मजे मार रहे है। इसके बाद परिषद के पास बनी करीब 24 दुकानों में से 6 दुकानों की पांच वर्ष से राशि जमा नही हुई। इसी तरह स्वामी विवेकानंद स्टेडियम के यहां बनी दुकानों में 12 दुकानों में से केवल 1 दुकान नीलाम हुई और उसकी भी राशि एक ठेकेदार ने अभी तक जमा नही करवाईं।कुल 16 दुकानों की प्रीमियम राशि लगभग 43 लाख चौदह हजार सात सौ पचास रुपए बकाया है। रसूखदार और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोगो ने अभी तक राशि जमा नही करवाई।

इनका कहना-

परिषद की नीलाम हुई जिन दुकानों की प्रीमियम राशि जमा नहीं हुई है उन्हें कई बार नोटिस दिया है लेकिन दुकानदारों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अब इनकी राशि राजसात कर पुनः नीलामी की कार्यवाही की जाएगी।

-संजयसिंह राठौड़ ,सीएमओ, नगपरिषद सुवासरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}