समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 22 मार्च 2024 शुक्रवार

=======================
एसडीएम स्वाति तिवारी द्वारा बीएलओ की मीटिंग ली
सीतामऊ- लोक सभा चुनावों को लेकर एसडीएम स्वाति तिवारी द्वारा बीएलओ की मीटिंग ली गई जिसमे चुनाव संबंधित दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम सीतामऊ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं मास्टर ट्रेनर नारायण हरगोड सहित बीएलओ उपस्थित रहे।
==========
उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखंड स्तरीय मॉडल विद्यालयों में कक्षा 9 वीं में प्रवेश चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 मार्च से प्रारंभ
न्यूनतम शुल्क पर उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा
मंदसौर। जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखंड स्तरीय मॉडल विद्यालयों में सत्र 2024-25 में कक्षा 9 वीं में प्रवेश चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 मार्च 2024 से प्रारंभ है और अंतिम तिथि 30 मार्च 2024 है। आवेदन शुल्क 200/- पोर्टल शुल्क सहित है। इन विद्यालय में प्रवेश राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर किया जाएगा। उपलब्ध सुविधाएं शिक्षण कार्य में चयनित स्टाफ। पृथक-पृथक प्रयोगशालाएं, स्मार्ट एवं वर्चुअल क्लासेस, एनसीईआरटी पैटर्न पर उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षण, खेल एनसीसी, स्काउट गाइड एवं संगीत की पाठ्येत्तर सुविधा, संगीतमय प्रार्थना, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन हेतु करियर काउंसलिंग, कोचिंग की सुविधा। जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में बालक-बालिका के लिए पृथक-पृथक छात्रावास सुविधा, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाता है। बोर्ड परीक्षा में प्रदेश एवं जिला स्तरीय मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने का अवसर शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम घोषित । परीक्षा की संभावित तिथि 14 अप्रैल 2024, परीक्षा जिला एवं विकासखंड स्तर पर आयोजित होगी। परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की विद्यालय स्तर पर वर्गवार मेरिट सूची बनाई जाएगी। जिला स्तर के उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु 240 सीट निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर के मोबाइल नंबर 9425105295 पर संपर्क करें।
================
============
मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए किया जागरूक
मंदसौर 21 मार्च 24/ भारत निर्वाचन आयोन के तहत जिले में स्वीप गतिविधियों का संचालन जोरो
से चल रहा हैं जिसके के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने हेतु जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूकता किया जा रहा है। साथ ही सभी लोग आपस में
जागरूक हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी मतदान के लिये अपील कर रहें हैं।
==============
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 21 मार्च 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
=================
लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायत एवं जानकारी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
मंदसौर 21 मार्च 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायतों के लिए कार्यालय कलेक्टर
भवन जिला मंदसौर के कक्ष क्रमांक 113 में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का
स्थानीय न . 07422- 235440, 235425 है। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय हेल्पलाइन न. 1950 पर भी
संपर्क कर निर्वाचन संबंधी जानकारी ले सकते है, एवं शिकायत भी कर सकते है।
============
अवकाश के दिन भी कार्यालय में निर्वाचन संबंधी डाक प्राप्त करने/ई-मेल देखने की व्यवस्था करें
मंदसौर 21 मार्च 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने सभी जिला
अधिकारियों को निर्देश दिये है लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य में जारी विभिन्न पत्रों/आदेशो के
पालन के लिए मंदसौर जिले के समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुख निर्वाचन संबंधी डाक/निर्देश/ आदेश
प्राप्त करने हेतु अपने-अपने कार्यालय में उचित व्यवस्था करे तथा निचलें स्तर तक तत्काल डाक प्रेषित
करने की व्यवस्था भी करे। निर्वाचन से संबंधित अधिकांश पत्राचार ई-मेल एवं वाट्सअप के माध्यम से
किया जावेगा, इस बाबत् ई-मेल चेक कर संबंधित कर्मचारी को उसकी जानकारी देने आदेश तामिल करवाने
एवं वाट्सअप पर प्राप्त आदेश/पत्र से संबंधित शासकीय सेवकों को तत्काल तामिल करायें। प्रत्येक समय
ई-मेल चेक करने हेतु कर्मियों की उचित व्यवस्था भी करें। कार्यालयीन समय के पश्चात एवं अवकाश के
दिन में भी कार्यालय में निर्वाचन संबंधी डाक प्राप्त करने/ई-मेल देखने की व्यवस्था रखे। विभाग के किसी
अधिकारी/कर्मचारी की निर्वाचन कार्य में ड्युटी लगाई जाने पर संबंधित को तत्काल आदेश/पत्र निर्वहन
सुनिश्चित करे तथा भारमुक्त करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपना मोबाईल निरन्तर
चालू रखेंगे तथा अवकाश के संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया
जावें।
==========
मतदान केंद्र हेतु निर्धारित सभी शासकीय भवन 11 मई तक रिक्त करें
मंदसौर 21 मार्च 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने लोकसभा
निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों के लिए चिन्हित किए गए समस्त शासकीय/अशासकीय भवनों को लोक प्रतिनिधित्व
अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों के तहत 12 मई 2024 से 14 मई 2024 तक की अवधि के
लिए अधिग्रहित करने के आदेश जारी किये है। भवन स्वामी/भवन के अधिपत्य के विभाग को मतदान केंद्र हेतु
निर्धारित भवन 11 मई 2024 सायं में को रिक्त करेंगे। इन भवनों में पूर्व की भांति फर्नीचर, दूरभाष आदि
व्यवस्थाओं को यथावत रखा जावे।
===========
सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें
मंदसौर 21 मार्च 24/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2023 में जागरूक नागरिकों के
लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए C-Vigil मोबाइल एंड्रायड एप्प का निर्माण किया
गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट मोबाइल के माध्यम
से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वारा उसका समय सीमा में
रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समय सीमा में शिकायत पर
निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमें शिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक
शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक/शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसके माध्यम से वह अपनी शिकायत की
स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज
की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो/फोटो के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा,
सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन जो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे
उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।
===========
अब चुनाव में मतदान दिवस के कवरेज में शामिल प्राधिकृत पत्रकारों को भी मिलेगी पोस्टल बैलेट से वोट करने की सुविधा
भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर पत्रकारों को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में माना
मंदसौर 21 मार्च 24/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब मतदान दिवस के कवरेज मेंशामिल
प्राधिकृत पत्रकारों को भी पोस्टल बैलेट से वोट डालने की सुविधा प्रदान की गई है। आयोग ने गत दिवस
अधिसूचना जारी कर पत्रकारों के कार्य को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में स्थान देकर यह सुविधा प्रदान की
है। यह सुविधा केवल उन पत्रकारों को मिलेगी, जिन्हें निर्वाचन कार्य के कवरेज हेतु भारत निर्वाचन
आयोग द्वारा प्राधिकार पत्र जारी किया गया हो। चुनाव कार्य के कवरेज में संलग्न पत्रकार को अपना
प्राधिकार पत्र लगाकर पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिये आवेदन करना होगा। तय प्रक्रिया का पालन
करने एवं प्राधिकार पत्र संलग्न करने पर संबंधित निर्वाचन अधिकारी प्राधिकृत पत्रकार को पोस्टल बैलेट
जारी कर उनसे मतदान करायेंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक स्वास्थ्य, गृह (अग्निशमन सेवाएं), ऊर्जा
विभाग के अमले सहित निर्वाचन कार्य में मतदान दिवस के कवरेज में संलग्न भारत निर्वाचन आयोग द्वारा
जारी प्राधिकार पत्रधारी पत्रकारों को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में अधिसूचित किया है। इसका आशय यह है
कि सेवा में रत रहने की वजह से कोई भी मतदान करने से वंचित न रहे। आयोग की मंशा के अनुरूप
अधिसूचित सेवाओं के व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे।
=================
=====
आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. ने नवकार भवन में आयोजित धर्मसभा में कहा
आचार्य श्री ने कहा कि संसार परिवर्तनशील है जो वस्तु आपके पास है वह दूसरे के पास जा सकती है तथा जो दूसरों के पास है वह आपके पास आ सकती है। आवश्यकता केवल लक्ष्य की प्राप्ति के लिये कठोर परिश्रम करने की है, दुखी होने की नहीं। यदि दुखी होने की बजाय आपने कठोर परिश्रम किया तो जीवन में सफलता प्राप्त कर लेंगे लेकिन दूसरों के साथ तुलना करने से मन को दुखी करना ठीक नहीं है। जीवन में हम जो अपेक्षा रखते है वे सभी अपेक्षाएं पूरी नहीं होती है। अपेक्षाओं के पूरा नहीं होने से मन दुखी रहता है। एक दूसरे के साथ तुलना करने का भाव ही हमें अशांति का अनुभव कराता है। जीवन में सुखी रहना चाहते हो तो किसी के साथ अपनी तुलना मत करो।
आचार्य श्री विजयराजजी ने कहा कि जीवन में यह चिंतन जरूर करे कि हमें जो मिला प्रभु कृपा से अपनी योग्यता से ज्यादा मिला है। यदि यह चिंतन किया तो तुम सुख अनुभव जरूर करोग। जीवन में यदि प्रतिदिन हेप्पीनेस डे मनाना है तो तुलना करना छोड़ो। अपने परिश्रम पर ध्यान दो। जीवन में सकरात्मक सोचो। धर्मसभा में संत श्री दिव्यममुनिजी ने भी अपने विचार रखे। र्धमसभा में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने आचार्य श्री की वाणी का लाभ लिया।
————
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने फाग महोत्सव में सहभागिता की
=========
BJP के राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने गोडवाना गणतंत्र पार्टी से लड़ेंगे सीधी लोकसभा सीट से चुनाव,आज लोकसभा उम्मीदवार के रूप में भरा औपचारिक नामांकन फार्म,27 मार्च को अपने कार्यकर्ताओं के साथ भरेंगे दोबारा फार्म, सीधी लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव लड़ेंगे राज्यसभा सांसद अजय प्रताप।।
================
सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने पेंशनर महासंघ के वरिष्ठ नागरिकों से सौजन्य भेंट की
संगठन ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया
सांसद श्री गुप्ता ने स्व. श्री दौलतराम पटेल को याद करते हुए कहा कि श्री पटेल ने जिस संगठन का निर्माण किया है वह सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों का केंद्र रहा है। आप सभी ने इस संगठन को अभी भी सक्रिय रहकर विशाल स्वरूप प्रदान किया है। जिले में इस संगठन की ही सबसे अधिक सदस्य संख्या है ऐसा मेरा मानना है। आपने कहा कि देश में विकास की बयार चल रही है आप सभी वरिष्ठ एवं अनुभवी हैं आप अपने अनुभवों का लाभ नई पीढ़ी को प्रदान करें। जिससे परिवार, समाज एवं देश का विकास हो सके।
इस अवसर पर महासंघ के जिला उपाध्यक्ष रमेशचंद्र चंद्रे, जिला सचिव नंदकिशोर राठौर, डे केयर सेंटर समन्वयक डॉ. देवेंद्र पुराणिक, नगर सचिव चंद्रकांत शर्मा, डे केयर सचिव राजेंद्र पोरवाल, जिला सदस्य कोमल वाणवार, अजीजुल्लाह खान, प्रभुदयाल शर्मा, दिलीप काला, नरेंद्रसिंह राणावत, एमएल पोरवाल, सत्यनारायण श्रीवास्तव, अमृतलाल पांडे, रमेशचंद्र सोनी, गोपालदास रामावत, अंबालाल चंद्रावत, अशोक पंवार, गोविंददास पारिख, अशोक नागदा, श्याम सोनी, यशवंत प्रजापत, कैलाश उपाध्याय, प्रकाशचंद जैन, सुरेशचंद्र जैन, अमृतलाल जैन, भूपेंद्र तिवारी, महेश शर्मा, नंदकिशोर शर्मा आदि पेंशनरों ने अपनी समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री गुप्ता ने भारत माता एवं सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। संगठन गीत चंद्रकांत शर्मा ने प्रस्तुत किया। श्री गुप्ता का स्वागत महासंघ के जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र चंद्रे, डॉ. देवेंद्र पौराणिक, चंद्रकांत शर्मा आदि ने किया। संचालन नंदकिशोर राठौर ने किया।