सेवामंदसौरमंदसौर जिला

महावीर पुस्तकालय ने हुमड़ महिला मण्डल द्वारा स्वेटर वितरण,गल्याखेड़ी स्कूल में गरम कपड़े बांटे

====================

मन्दसौर । मध्यप्रदेश के गौरवशाली दशपुर नगर में जरूरतमंद परिवारों को पूरे वर्ष भर निःशुल्क भोजन, पानी व कपड़े वितरण की अनुकरणीय व सराहनीय सेवा सतत जारी है। समाजसेवी श्री सुनील बंसल द्वारा रोटी बैंक के माध्यम से प्रतिदिन नगरपालिका के बाहर गरीब परिवारों को ससम्मान निःशुल्क भोजन करवाया जाता है।राहगीर यात्रियों को एवं पशु पक्षियों को कुंडिया लगाकर एवं मनुष्यों के लिये प्याऊ लगाकर श्री ओम बड़ोदिया द्वारा सेवा समिति टीम के माध्यम से जलसेवा की सुन्दर व्यवस्था संचालित की जाती है। भोजन पानी के साथ अनिवार्य रूप से आवश्यक जीवनोपयोगी सामग्री व पहनने ओढ़ने व बिछाने के कपड़े व सामग्री पूरे वर्ष महावीर पुस्तकालय एवं जीवनोपयोगी सामग्री का निःशुल्क वितरण समिति द्वारा गरीब परिवारों को कोठारी नगर संजीत नाका मंदसौर पर फ्री बांटी जाती है।

महावीर पुस्तकालय द्वारा शासकीय विद्यालयों में नये स्वेटर व ठंड से बचने के गरम कपड़े निरन्तर ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किये जा रहे है।

दिगम्बर जैन हुमड़ महिला मंडल ने महावीर पुस्तकालय द्वारा प्रदत्त नये स्वेटर, जरकीने, वूलन आसन, स्कूल बेग, शैक्षणिक सामग्री प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय ग्राम गल्याखेड़ी में वितरण की गई।शिक्षा विभाग के श्री विनोद शर्मा के मार्गदर्शन में गल्याखेड़ी के आयोजन में महिला मण्डल की अध्यक्ष आशा हेमंत मेहता, सचिव सीमा नरेश मिण्डा, उपाध्यक्ष मंजूला भूता, कार्यकारिणी सदस्य निशा अजय मिण्डा व स्कूल के शिक्षकों ने स्वेटर वितरण किये।

प्रधानाध्यापकद्वय श्रीमती भगवती कुर्णिक व मनोहर परमार, शिक्षकगण अर्पिता अग्रवाल, किशोर पाटीदार, संतोष कुमार मालवीय, प्रवीण प्रजापति ने स्वागत कर आभार माना।सेवाभावी श्री हुकुमचंद भूता ने अपने वाहन से आने वाले की सुन्दर व्यवस्था की।

विद्यार्थियों को बीड़ी, सिगरेट, गुटखे आदि पालकों के लिये नहीं खरीदने व नहीं खाने की प्रेरणा दी गई। विद्यार्थियों ने प्रतिदिन माता-पिता व गुरूजनों के प्रणाम करने का नियम दिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजन महावीर पुस्तकालय के सेवक अशोक नलवाया ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
03:39