सुवासरामंदसौर जिला

सुवासरा में पोरवाल समाजजन एव युवा संगठन द्वारा भव्य राजा टोडरमल जयंती मनाई गई

 

सुवासरा(निप्र)सुवासरा नगर में पोरवाल समाज के आराध्य देव राजा टोडरमल जयंती महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाई गई है कार्यक्रम दो दिवसीय 17 मार्च एवं 18 मार्च को सुवासरा में समाजजन द्वार रखा गया है था जिसमें 17 मार्च को महिला मंडल द्वारा बच्चों के खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से पोरवाल परिणय रिसोर्ट में किए गए है जिसने महिला मंडल द्वारा गेम्स एवं बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बच्चों के बाल मेले स्वरूप दुकान लगाई गई थी वहीं पोरवाल युवा संगठन द्वारा 17 मार्च को शाम 6:00 बजे वाहन रैली नगर के मुख्य मार्गो से निकली गई वही दूसरे दिन 18 मार्च को पोरवाल रिसोर्ट में राजा टोडरमल जयंती मनाई गई जयंती में सुबह- से ही कार्यक्रम रहा जिसमें सल्फर के पश्चात ध्वज एवं आरती की बोली लगाई गई उसके पश्चात चल समारोह में बैंड, बग्गी, ढोल, नगाड़ों के साथ चल समारोह नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए ।वापस पोरवाल परिणय रिसोर्ट पहुंचा,‌जहां अथिति श्री जगदीश चौधरी (अध्यक्ष पोरवाल चैरिटेबल ट्रस्ट मंदसौर)श्री राजेश सेठिया (अध्यक्ष नगर परिषद गरोठ) श्री राजेश मुजावदिया (अध्यक्ष पोरवाल समाज उज्जैन) श्री जगदीश गुप्ता (गुप्ता कंस्ट्रक्शन कंपनी इंदौर) सुश्री नेहा मुजावदीया (फाउंडर ऑफ़ Tutor Cabin Pat Ltd indor) अतिथियों का सम्मान किया ।

उसके पश्चात पोरवाल रिसोर्ट में आगामी निर्माण के लिए राशि की घोषणा पोरवाल समाज के वर्तमान अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता द्वारा 101000 एक लाख एक हजार की राशि रिसोर्ट निर्माण में दी गई वहीं माननीय अतिथि जगदीश गुप्ता(गुप्ता कंस्ट्रक्शन)द्वारा 201000 दो लाख एक हजार की राशि प्रदान की गई वही माननीय श्री जगदीश चौधरी (अध्यक्ष पोरवाल चैरिटेबल ट्रस्ट मंदसौर)द्वारा 101000 एक लाख एक हजार की राशि दी गई वहीं पोरवाल समाज के सचिव घनश्याम धनोतिया द्वारा 51000 हजार की राशि दी गई वहीं अनिल कुमार रमेशचंद्र धनोतिया(धनोतिया मेडिकल) द्वारा 51000 हजार की राशि समाज निर्माण में दी गई। उसके पश्चात महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए उसके पश्चात सभी समाजजन का एक साथ सहभोज का कार्यक्रम भी रहा एवम अंत में आभार युवा संगठन अध्यक्ष भरत मांदलिया ने माना ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}