
नीमच -पोरवाल समाज के पित्र पुरुष राजा टोडरमल जी की जयंती पर आज प्रातः 10:00 बजे राजा टोडरमल चौराहे पर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल दारा पूजा अर्चना कर भव्य आरती की गई सभी पोरवालसमाज जन उपस्थित थे प्रतिवर्ष वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से जयंती को मनाया गया पूर्व नपाध्यक्ष अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू भैया वैशयसमाज सम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष संरक्षक बंसीलाल धनोतिया अखिल भारतीय पोरवाल महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष शान्ति लाल गुप्ता एलआईसी वैश्य सम्मेलन के जिला अध्यक्ष गोविंद पोरवाल। महासभा जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया सचिव अरविन्द पोरवाल कोषाध्यक्ष अध्यक्ष राजेश मुजाविदया युवा संगठन के सुनील डबकरा महिला मंडल कोषाध्यक्ष चन्द्र कला मंडवारिया विशेष रूप से उपस्थित थे सभी उपस्थित समाज जनों ने राजा टोडरमल जी की मूर्ति पर माली अर्पण कर पूजा अर्चना की गई एक दूसरे को बधाइयां शुभकामनाएं प्रेषित की गई पोरवाल समाज समिति के वर्तमान अध्यक्ष कैलाश मुजाविदया एवं उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता मेडिकल की माताजी नवीन चौधरी के पूजनीय पिताजी शिव जी चौधरी संतोष गुप्ता विनोद गुप्ता की माता जी के दुखद निधन के कारण पोरवाल समाज जनों ने सारे कार्यक्रम स्थगित की रखें एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई।