मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 18 मार्च 2024

/////////////////////////////
गर्ग परिवार समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता है- श्री अग्रवाल
स्व. निलेश गर्ग की स्मृति में महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड पर जल मंदिर का हुआ शुभारंभ

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के तत्वावधान में स्व. श्री निलेश गर्ग (अंकित इलेक्ट्रानिक) की स्मृति में गर्ग परिवार द्वारा महाराणा प्रताप बस स्टैंड के सामने जल मंदिर का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ स्व. निलेश गर्ग के सुपुत्र सोहम गर्ग द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी राजमल गर्ग (अंकित), सुरेश गर्ग, संजय गर्ग, राकेश गर्ग, रितेश गर्ग (टिंकू), अंकित गर्ग, आयुष गर्ग सहित परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समाजसेवी नन्दकिशोर अग्रवाल ‘हक्कू भाई’ ने कहा कि गर्ग परिवार समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता है। निलेश का कम उम्र में चले जाना परिवार के लिये अपूर्णनीय क्षति है लेकिन परिवार ने निलेश की स्मृति में गर्मी के मौसम में जल मंदिर लगाकर सेवा का पुण्य कार्य किया है। निश्चित ही इस रोड़ से गुजरने वाले राहगिरों एवं बस स्टेण्ड पर आने जाने वाले यात्रियों के प्यासे कंठों को बुझाने में यह प्याऊ उपयोगी साबित होगी।
लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड सचिव संदीप जैन ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में शीतल जल की आवश्यकता अधिक महसूस होती है। गर्ग परिवार द्वारा शुरू किया गया यह जल सेवा प्रकल्प अनुकरणीय है।
लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड एफ.जी. परिवार, कोबरा ग्रुप परिवार, ए.वाय.सी. ग्रुप परिवार, अग्रवाल समाज के सदस्यगण एवं मित्रगण आदि उपस्थित थे।

================

कोलकाता में मेंबर्स मीट में आइसीएआइ के शहर के पदाधिकारियों ने लिया भाग
मंदसौर। द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से कोलकाता में आल इंडिया मैनेजिंग कमिटी मेंबर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मंदसौर ब्रांच ऑफ़ सीआइआरसी की ओर से शाखा के उपाध्यक्ष सीए राजेश मंडवारिया, सचिव सीए विकास भंडारी, ट्रेजरार सीए नयन जैन, कार्यकारिणी सदस्य सीए अर्पित नागदा, निवृत्तमान अध्यक्ष सीए विरेन्द्र कुमार जैन ने कोलकाता पहुंचकर इस कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यक्रम में भारत के सभी राज्यों से 1200 से अधिक सीए भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में सीए प्रोफेशन में पारदर्शिता और स्वतंत्रता का ध्यान रखते हुए सीए प्रोफेशन और भारत की इकोनोमी को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। ब्रांच के अध्यक्ष सीए श्री दिनेश जैन ने बताया की नई ब्रांच के संचालन के लिए आवश्यक मार्गदर्शन इस कांफ्रेंस के माध्यम से प्राप्त हुआ ।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने सन 2047 की चुनौतियों  को ध्यान में रखते हुए सीए प्रोफेशनल को तैयार करने के लिए आव्हान किया है। आईसीएआई के प्रेसिडेंट सीए श्री रंजीत कुमार अग्रवाल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग सीए प्रोफेशन में किस तरह करना है उसके बारे में विस्तार से बताया। आईसीएआई वाइस चेयरमेन श्री नड्डा ने विदेशों में सीए कार्य की नई संभावनाओं के बारे में नए अवसरों के बारे मे चर्चा की।

==============

अहिरवार समाज की बैठक सम्पन्न
मंदसौर।  रविवार को अहिरवार समाज की बैठक बंजारी बालाजी मे संपन्न हुई। जिसमें रविदास जन्मोत्सव का आय व्यय भी प्रस्तुत किया ।
बैठक मे आयोजक समिति के अध्यक्ष पुष्कर अहिरवार, पूर्व अध्यक्ष धन्नालाल, कन्हैयालाल पेंटर, बसंतीलाल अहिरवार, पुष्कर रत्नावत, मनोहर अहिरवार, मनोहर रत्नावत, नवीन रत्नावत, जुझार अहिरवार लाला, रामस्वरूप बंटी रत्नावत, चेतन पानपुर, विष्णु अहिरवार, बंसीलाल प्रकाश मेनपुरिया,  कन्हैया रत्नावत, ललित रत्नावत, भारत अहिरवार सहित समाजजन उपस्थित थे । यह जानकारी आयोजक समिति के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर अहिरवार ने दी है।

=======================

आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी
वीर मातादीन अम्बेडकर सेना की बैठक आयोजित कर लिया निर्णय

मन्दसौर। वीर मातादीन अम्बेडकर सेना की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें आने वाली अम्बेडकर जयंती के आयोजन को लेकर बिंदुवार चिंतन व मंथन किया गया।
विर मातादीन अम्बेडकर सेना के संस्थापक विनोद खैरालिया ने बताया कि आने वाली 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती बड़े धुमधाम से मनाई जाएगी। आदर्श आचार संहिता भी लग चुकी है उसका भी पालन करते हुए इस त्योहार को बडे सौहार्द पुर्ण रूप से मनाया जाएगा।
इस अवसर पर विर मातादीन अम्बेडकर सेना के संरक्षक पवन दलोर ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का हम सभी को पालन करते हुए अम्बेडकर जयंती बड़ी धुमधाम से मनाना है।
संगठन के जिला अध्यक्ष थानसिह घावरी ने बताया कि आने वाली अम्बेडकर जयंती भव्य रुप से मनाई जाएगी जिसमें ढोल ढमाके डी जे साउंड, बाबा साहब की झांकी एवं भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। बैठक में सगंठन के सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे एवं सबकी सहमति से अम्बेडकर जयंती भव्य रुप से मनाई जावे यह तय हुआ।
बैठक में संगठन के संस्थापक विनोद खैरालिया, संरक्षक पवन दलोर, मंगल कोटियाना, जिला अध्यक्ष थानसिह घावरी, वाल्मीकि सेना के जिला अध्यक्ष दीपक दलोर, विर मातादीन अम्बेडकर सेना के जिला उपाध्यक्ष मनोहर फतरोड, महेंद्र तंवर, जिला महामंत्री विनोद छपरी, जिला संगठन मंत्री भेरूलाल बारवासिया, जिला सचिव रवि डागर, जिला कोषाध्यक्ष अजय चनाल, नगर अध्यक्ष शक्ति डागर, उपाध्यक्ष शेलेन्द्र डागर, राहुल डागर, ललित कोदली, मुकैश राठौड़, सतीश खैरालिया आदि उपस्थित रहे।

================

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा लोकसभा प्रभारी के रूप में धीरज पाटीदार नियुक्त
मंदसौर। मंदसौर, नीमच, जावरा लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा लोकसभा प्रभारी के रूप में धीरज पाटीदार की नियुक्ति की गई। वर्तमान में धीरज पाटीदार पिछडा वर्ग मोर्चा के प्रदेष मंत्री का दायित्व संभाल रहे है।
अपनी नियुक्ति पर धीरज पाटीदार ने कहा कि ओबीसी का एक बहुत बड़ा वर्ग मंदसौर लोकसभा क्षेत्र में मतदाता के रूप में उपस्थित है। केंद्र कीे मोदी सरकार द्वारा लगातार कई योजनाओं के माध्यम से इस वर्ग को लाभ पहुंचाया गया है। भाजपा सरकारों द्वारा प्रमुख मुद्दों में ओबीसी वर्ग को राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने से लेकर ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार द्वारा किया है। पंचायती राज चुनाव में भी ओबीसी वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया है। केंद्र सरकार की समस्त योजनाओं एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं में चाहे किसान हो, युवा हो, महिलाएं हो सभी को शिक्षा का क्षेत्र हो व्यापार का क्षेत्र हो चाहे स्वास्थ्य का क्षेत्र हो योजनाओं के माध्यम से अग्रिम पंक्ति में रखा और पूरा ध्यान रखा गया है।
पिछडा वर्ग को लाभ हो उनका उत्थान हो इस हेतु बड़े कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उठाए गए है। इन सब बातों को लेकर जनता के बीच पूरे संसदीय क्षेत्र में ओबीसी मोर्चे के टीम के साथ योजना बनाकर जायेंगे और अपनी और पार्टी की बात जतना के बीच रखकर लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याषी को ऐतिहासिक विजय श्री दिलाने के लिए संकल्पित होकर कार्य करेंगे। इस नियुक्ति सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार प्रकट करता हूं।

=======

जांगड़ा पोरवाल महिला मण्डल ने वृंदावन की होली की तर्ज पर मनाया फाग उत्सव
लड्डू गोपाल की झांकी सजाकर भगवान को रंग अर्पण किया

मन्दसौर।  श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल मंदसौर द्वारा पोरवाल छात्रावास रामटेकरी पर फागुन की मस्ती व मथुरा वृंदावन की होली की तर्ज पर राधा-कृष्ण संग फाग उत्सव मनाया । कार्यक्रम का प्रारंभ मंडल सदस्यों द्वारा लड्डू गोपाल की झांकी सजाकर पूजा- अर्चना के साथ भगवान को रंग अर्पण कर किया ।
अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने उत्सव का महत्व बताते हुए कहा कि यह उत्सव अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व है । इस समय प्रकृति भी अपने पुराने पत्तों को त्याग कर नई पल्लवित होती है, इसी तरह  हमें भी जीवन में हमेशा  नई सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए ।
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं व बच्चों ने  फाग गीतों पर नृत्य किया । प्राकृतिक रंगों व फूलों से  राधा-कृष्ण बनें कनिका-कार्तिक, अवनि-अविका, निष्ठा-माही के संग जमकर फाग  खेला ।सभी ने एक दुसरे पर रंग लगाकर होली पर्व की अग्रिम बधाई दी ।
मीडिया प्रभारी प्रिया फरक्या ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं के लिए प्राकृतिक फूलों से आभूषण बनाने की प्रतियोगिता रखी गई जिसमें निर्णायक मंडल संतोष फरक्या व सुनीता सेठिया ने प्रथम निधि गुप्ता, द्वितीय सुमित्रा सेठिया,तृतीय सोनम मोदी, प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए ममता रत्नावत, मनीषा गुप्ता के नाम की घोषणा की । बालिकाओं के लिए फूलों से रंगोली बनाने की प्रतियोगिता रखी जिसमें प्रथम सौम्या रत्नावत, द्वितीय देवांशी मोदी व तृतीय अवनी गुप्ता रहे ।मार्गदर्शक मंडल निर्मला मांदलिया व पुष्पा मरच्या ने विजेताओं को पुरस्कृत किया ।
कार्यक्रम का संचालन साधना मांदलिया व सुधा फरक्या ने किया व आभार कोषाध्यक्ष रेखा उदिया ने माना । कार्यक्रम के अंत में भगवान श्री कृष्ण की आरती कर भोग लगाया और प्रसाद वितरित किया गया ।
इस अवसर पर शिल्पा सेठिया, संतोष मोदी, संतोष मांदलिया, प्रीति मांदलिया, किरण गुप्ता,रेखा पोरवाल, सीमा पोरवाल, कविता गुप्ता, भारती गुप्ता, जागृति सेठिया,सीमा उदिया, सुजाता सेठिया, ममता मांदलिया, ममता सेठिया, मधु सेठिया,मनीषा पोरवाल, सुनीता पोरवाल, रीना उदिया, अनिता गुप्ता, प्रेमलता गुप्ता,अर्चना मुजावदिया, कमला सेठिया, रानु गुप्ता, आशा सेठिया, किरण पोरवाल, रेखा गुप्ता, निर्मला सेठिया, अलका गुप्ता, ममता घाटिया, शांति गुप्ता, राधा काला, हेमलता घाटिया, सुशीला मोदी, संगीता फरक्या, सुशीला घाटिया,संगीता मोदी, चंदा फरक्या, गुणमाला धनोतिया, कौशल्या गुप्ता, सरिता मांदलिया,  प्रतिभा गुप्ता, किरण घाटिया, रानी रत्नावत, विद्या घाटिया, अलका मुजावदिया, भावना रत्नावत,माला मोदी, शकुन्तला मोदी, संगीता धनोतिया, लीला मंडवारिया, इंदु फरक्या, पार्वती मंडवारिया,साधना मोदी के साथ समाज की  कई महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}