शामगढ़मंदसौर जिलासमस्या
सब्जी मंडी व्यापारियों ने कृषि उपज मंडी के बाहर लगाया जाम

शामगढ़ -नगर में गरोठ रोड पर थोक सब्जी मंडी व्यापार जो द्वारा चक्का जाम किया गया व्यापारियों द्वारा एक दिन पहले ही तहसीलदार को नई मंडी की जमीन आवंटित करने को लेकर ज्ञापन सपा था कई सालों से थोक सब्जी मंडी कृषि उपज मंडी में चालू थी लेकिन रात को इस स्थान पर लहसुन के ढेर लगा दिए गए जिसके चलते आज तो सब्जी मंडी के व्यापार द्वारा कृषि उपज मंडी के सामने चक्का जाम किया जा रहा है । सुबह 6:00 से ही कृषि उपज मंडी के बाहर उपज की लंबी लाइन और फिर थोक सब्जी मंडी व्यापार के द्वारा धरना प्रदर्शन और चक्का जाम किया