मंदसौर जिलामध्यप्रदेश
सरकारी भूमि मे बनाया था खेत (डबरी)तालाब क्या बारिश के पानी को रोक सकेगा गोवर्धनपूरा व रूपारेल के बिच का खेत तालाब
================
सरपंच, सहायक सचिव व इंजिनियर की मिलीभगत से गोरधनपूरा पंचायत अंतर्गत मे सरकारी भूमि मे बनाया था खेत (डबरी)तालाब
पहली ही बारिश मे बह कर चला गया
बंशीदास बैरागी
सूत्रों के अनुसार सीतामऊ जनपद पंचायत के अंतर्गत गांव गोवर्धनपूरा पंचायत कर्मी व सीतामऊ जनपद इंजिनियर की मिलीभगत से सरकारी भूमि रूपारेल और गोवर्धनपूरा के बिच मे नदी खाल के बिच मे बनाया गया खेत तालाब (डबरी) जिसकी लगता 3 लाख 50 हजार रूपये से अधिक है जो पहली बारिश ही नहीं जेल पाया और पानी मे बहकर चला भी गया मगर मनरेगा तहत डबरी की सारी राशि निकाल कर बंदर बाँट कर लिया