मंदसौरमंदसौर जिला

कल रविवार से दस दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान प्रारंभ, घट यात्रा निकलेगी

 

मन्दसौर। श्री दिगंबर जैन महावीर जिनालय जनकुपुरा में अष्टान्हिका महापर्व में दस दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व सौख्य महायज्ञ का आयोजन कल दिनांक 17 मार्च रविवार से 26 मार्च मंगलवार तक श्री अशोक कुमार अभय कुमार अजमेरा परिवार द्वारा भव्य रूप में किया जा रहा है। विधानाचार्य पं. श्री अरविंद जैन व श्री आनंद जैन शास्त्री कौशांबी के मार्गदर्शन में समस्त मांगलिक क्रियाएं संपन्न होगी।
पूजन विधान के लिए जिनालय में श्रीमती मोनिका विनायका, भारती बडजात्या, अक्षिता गोधा व डॉ चंदा कोठारी द्वारा विभिन्न रंगों से डायमंड, मोती व गोटा का उपयोग करते हुए लगभग 7 घंटे की मेहनत से बहुत ही मनमोहक माँडना बनाया गया, जिस पर विधान के दसों दिन 1024 अर्घ्य समर्पित किए जाएंगे। इस अवसर पर श्री अभय अजमेरा,भरत कोठारी,कमल विनायका आदि भी उपस्थित थे।
डॉ चंदा भरत कोठारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधान के प्रथम दिन 17 मार्च रविवार को प्रातः 7.30 बजे जनकुपुरा महाजन मोहल्ला से गाजे बाजे के साथ विशाल घट यात्रा निकलेगी जो बड़ा चौक, गणपति चौक होते हुए महावीर जिनालय पहुंचेगी। यहां ध्वजारोहण, दीप प्रज्वलन, इंद्र प्रतिष्ठा, सकलीकरण व कलश स्थापना के साथ विधान पूजन आरंभ होगी। इसी दिन सायंकाल 7 बजे आरती 7.30 बजे से प्रवचन व 8.30 बजे से महावीर जिनालय महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।
श्री पवन कुमार अजमेरा एडवोकेट, अशोक कुमार, कैलाश चंद्र व राजेश अजमेरा ने समस्त समाजजनों से अधिक अधिक संख्या में समस्त कार्यक्रमों में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}