मल्हारगढ़मंदसौर जिला
श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन 22 अगस्त से मल्हारगढ में

मल्हारगढ- श्री बड़वाले बावजी पर 22 अगस्त से 28 अगस्त तक भव्य संगीतमय भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है । श्री दिनांक 22 अगस्त को श्री देवनारायण देवरा मल्हारगढ से भागवत जी की शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कुम्हारी रोड श्री बड़वाले बावजी पहुचेगी । भागवत कथा पं प्रदीप कृष्ण जी शास्त्री के मुखारबिंद से होने जा रही है । भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 12.15 से 3.30 बजे चलेगी जिसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है । बड़वाले बावजी के सेवादार गांव गांव जाकर पिले चावल भेंट कर भागवत कथा में आने का निमंत्रण दे रहे है । बड़वाले बावजी के मुख्य सेवादार श्री राजूपूरी जी गोस्वामी पिता घीसापुरी जी गोस्वामी ने क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि समय का अभाव है सभी तक सूचना पहुचाना संभव नही है इसलिए इसे ही निमंत्रण मान श्री भागवत कथा में सम्मिलित होकर भागवत ज्ञान गंगा का लाभ ले ।



