पोरवाल महासंघ ने की राजा टोडरमलजी की जयंती मनाने की अपील

//////////////////////
नाहरगढ़:- पोरवाल समाज के आराध्य देव राजा टोडरमलजी की जयंती प्रतिवर्ष 18 मार्च क़ो पुरे देश भर मे जहाँ जहाँ पोरवाल समाजजन निवास करते है वहा बड़े ही उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है।
इस वर्ष भी राजा टोडरमलजी की 523 वी जयंती अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ (रजि.) नई दिल्ली द्वारा भव्य रूप से मनाने की अपील पोरवाल महासंघ के वर्तमान राष्ट्रीय संरक्षक व पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री मुकेश गुप्ता नाहरगढ़, महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता औरया (उत्तरप्रदेश), राष्ट्रीय महामंत्री गौरव गुप्ता नई दिल्ली, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अशोक सेठिया जावरा व पोरवाल महासंघ से सम्बंद्ध सभी 6 महासभाओं अखिल भारतीय पोरवाल महासभा प्रधान कार्यालय शामगढ़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच, राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया मंदसौर , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ शामगढ़, अखिल भारतीय पुरवाल वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हंसराज गुप्ता नई दिल्ली, अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल महासभा (उत्तरप्रदेश-नई दिल्ली) के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पुरवार कानपुर, अखिल भारतीय पद्मावती पोरवाल महासभा कोटा (राजस्थान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गुप्ता कोटा, अखिल भारतीय गंगरांड़े पद्मावती पोरवाल महासभा खंडवा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट श्याम गंगरांड़े पंधाना व अखिल भारतीय दशा वैष्णव पोरवाड़ महासभा कुक्षी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गुप्ता इंदौर ने की है।
इस अवसर पर देश भर मे चल समारोह,स्वास्थ्य परिक्षण शिविर, रक्तदान शिविर, बालिकाओं व महिलाओ के लिए सांस्कृतिक आयोजन,प्रतिभा सम्मान समारोह,गौशाला मे गोपूजन व गोआहार करवाना, राजा टोडरमलजी की महाआरती सहित कई आयोजन किये जावेगे।