मंदसौरमंदसौर जिला

पतंजलि चिकित्सालय योगपीठ हरिद्वार ने फ्री मेडिकल योग व एक्यूप्रेशर कैंप लगाया

 


मन्दसौर। बदलते मौसम से हो रही बीमारीयो से बचाव हेतु पतंजलि चिकित्सालय दलौदा द्वारा बड़वन गांव में निशुल्क योग चिकित्सा कैंप लगाया गया। फ्री शुगर व बीपी जांच ,फ्री थेरेपी, इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बीमारी के अनुसार औषधीय काढ़ा, वह शर्बत भी पिलाई गई।
शिविर पंचायत भवन में दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुआ जो शाम 6 बजे तक चला। संस्था के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभारी महेश कुमावत, पतंजलि हरिद्वार की अधिकृत चिकित्सक डॉ. पूजा सिसोदिया, सरपंच ललिता सालित्रा, सचिव शिवनारायण वत्या, रामस्वरूप तोतला, पुष्कर धाकड़, टीना विश्वकर्मा, विजय गगरानी, हरिश माहेश्वरी व अथितियो द्वारा द्वीप प्रचलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रारंभ में योग प्रशिक्षक महेश कुमावत द्वारा उपस्थित सभी जनों को आसन प्राणायाम ध्यान और योग की मुद्राओं का महत्व बताया गया । डॉ. पूजा सिसोदिया द्वारा बवासीर, कैंसर, हृदय रोग, कोलेस्ट्रॉल, मोटापा, पुराना गैस, कब्ज, एसिडिटी, कोलाइटिस, सभी प्रकार कि एलर्जी ओर चर्म रोग, लकवा, थायराइड, लीवर किडनी कि समस्या,मधुमेह, स्त्री रोग, निम्न व उच्च रक्तचाप, अर्थराइटिस, कमर दर्द, सर्वाइकल, स्पॉन्डिलाइटिस, गुप्त रोग, अस्थमा, सर दर्द, माइग्रेन, डिप्रेशन, जोड़ों का दर्द, बालों का झड़ना, कान की समस्या, खून की कमी, बांझपन से लेकर सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार, टाइफाइड व डेंगू आदि सामान्य व असाध्य रोगों के निवारण व बचाव के लिए निशुल्क चिकित्सा परामर्श व आहार चर्या पथ्य अपथ्य बताया गया।
प्रभारी श्री कुमावत ने बताया कि पतंजलि के लिए देश एक परिवार है जबकि विदेशी कंपनियों के लिए देश एक बाजार है पतंजलि की सेवाओं का एकमात्र उद्देश्य मानव सेवा एवं राष्ट्र सेवा है पतंजलि का संकल्प है कि अपना 100 प्रतिशत मुनाफा केवल देश धर्म वैदिक संस्कृती गौ सेवा शिक्षा की सेवा प्राकृतिक आपदा दिन दुखी व गरीबों की सेवा उपचारों परोपकार में ही प्रयोग किया जाता है, हमारा यह निशुल्क कैंपेन चल रहा है जिसे हम मंदसौर के गांव गांव तक ले जाएंगे।
सरपंच ललिता सालित्रा ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर गांव में समय-समय पर लगने चाहिए हम हर संभव सुविधा  पतंजलि संस्था को उपलब्ध करवाएंगे जिससे गांव में लोग बीमार ना हो।
संचालन रामस्वरूप तोतला ने किया आभार सरपंच ललिता सालित्रा ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}