मंदसौर जिलासीतामऊ

जनचेतना अभियान , देश के नागरिकों को सुरक्षा,सहयोग, सतर्कता हेतु प्रेरित करता है – नप.सभापति सोनगरा

Public awareness campaign, public security to the citizens of the country, ..

******************************

सीतामऊ – नगर के गणपति चौक परिसर में जनचेतना अभियान कार्यक्रम अ.जा.क पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया, जिसके अंतर्गत अजाक डी.एस.पी अधिकारी मन्दसौर द्वारा नगर क्षेत्र के नागरिकों को जन चेतना शिविर के माध्यम से आपसी सामंजस्य, धार्मिक समानता,सहयोग,कानून व्यवस्थाओं के बारे में विभिन्न जनचेतना सम्बधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर सीतामऊ नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा द्वारा सम्बोधित करते हुवे कहाँ की नगर क्षेत्र के नागरिकों को जनसुरक्षा, सहयोग,सतर्कता, हेतु जनजाग्रति का होना आवश्यक है व अपने आस पड़ोस में अपने नैतिक मानवीय कर्तव्य अधिकारों के बारे में भी जागरूक होकर व आपस मे एकदूसरे के प्रति सहयोग करना चाहिए, व क्षेत्र व नगर के नागरिकों से भी निवेदन किया कि प्रशासन के अलावा अपना भी कर्तव्य होता है कि अपने आस-पास स्वच्छता संबंधित जागरूक रहकर स्व्च्छता में अपना सहयोग करना चाहिए, एवं प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की नागरिकों को जब भी आवश्यकता लगे सहयोग हेतु सदैव तैयार हैं, इस अवसर पर उपस्थित जनभागीदारी अध्यक्ष अंकित पटवा, सांसद प्रतिनिधि दीपक राठौर, समाजसेवी रोहित गुप्ता,अजाक मंदसौर सीतामऊ पुलिस प्रशासन अधिकारीगण,स्टाफ,गणपति चौक वार्ड 6, नगर क्षेत्र के वरिष्ठजन, मातृशक्ति माताएं बहने, युवावर्ग,छोटे बच्चे,पत्रकारगण सभी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}