सुवासरा नगर में हजरत इमाम हुसैन की याद में मातम की धुन में निकालें ताजिया का जुलूस
Suvasra Nagar mein Hazrat imam Husain

********************
सुवासरा। नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मुस्लिम समाज द्वारा हजरत इमाम हुसैन की शाहदत की याद में ताजिया का जुलूस बड़े ही धूमधाम के साथ सुवासरा नगर में निकाला गया अकिदत अदब वह साम्प्रदायिक सौहार्द के रूप में निकाला गया मुख्य समारोह की शुरुआत प्रातः 10 से शुरुआत की गई वहीं दूसरी छोर स्थानीय गपुर बस्ती के छोटे ईमान ने बड़े इमाम को सलामी दी वही ढोल नगाड़े पतासी है वह अखाड़ों के साथ ताजिए निकाले गए जुलूस में मुस्लिम समाज वह मुस्लिम समाज की मातृशक्तियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वही सुवासरा नगर के सभी मार्गो से ताजिए निकाले गए जिसमें दिनभर चौराहे चौराहे पर भीड़ का नजराना देखने को मिला वही सुवासरा नगर परिषद के द्वारा सभी स्थानों पर सफाई व्यवस्था करवाई गई वही सुवासरा पुलिस प्रशासन का प्रशासन पूरी तरह चौराहे चौराहे पर खड़ा दिखाई दिया ।
