कार्यवाहीमंदसौरमध्यप्रदेश

गुणवत पाटीदार चढ़ा पुलिस के हत्थे ,मादक पदार्थ में तस्करी में 08 वर्षों था फरार

/////////////

नारायणगढ़।मादक पदार्थ की तस्करी में वर्ष 2016 से लंबित अपराध में फरार वांछित अपराधी गुणवंत पिता घनश्याम पाटीदार निवासी बुढा थाना नारायणगढ को पिपलियामंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

04.02.2016 को पिपलिया मण्डी पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना से ट्रेलर की घेराबंदी की थी जिसमें चालक द्वारा घेराबंदी को तोड़कर गाड़ी ना रोकने एवं पुलिस फोर्स पर फायर किया गया था। मौके से ट्रेलर का चालक और उसके साथी फरार हो गये थे, ट्रेलर की तलाशी लेने पर 32 क्विंटल 68 किलो डोडाचूरा, एक देशी पिस्टल एवं दो राउण्ड बरामद किये गये थे। उक्त पर से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना पिपलिया मण्डी पर धारा 307, 353, 427 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया था। अपराध की विवेचना में उक्त ट्रेलर का स्वामी जाकीर हुसैन पिता मोहम्मद फारूख निवासी गांधी नगर जीरन जिला नीमच होना पाया गया था जिसे अपराध में आरोपी बनाया गया था जो कि वर्ष 2016 से अपने निवास पते से फरार होना पाया गया था। पूर्व में उक्त आरोपी की तलाश कई बार उसके निवास पते एवं रिश्तेदारी में की गई परन्तु आरोपी पुलिस की गिरफत से बाहर था। पुलिस द्वारा अथक प्रयास करने के बावजुद भी आरोपी जाकिर पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। प्रकरण की गंभीरता कोदृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्‌तारी पर 10 हजार रूपये की ईनामी उद्घोषणा जारी की गई थी।

आरोपी जाकीर हुसैन पिता मोहम्मद फारूख की गिरफ्तारी हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सोलंकी द्वारा आरोपी के निवास पते एवं अन्य रिश्तेदारियों की जानकारी एकत्र करने हेतु निर्देश थाना प्रभारी पिपलिया मण्डी श्री नीरज सारवान को दिये गये साथ ही आरोपी जीरन का निवासी होने के कारण थाना मल्हारगढ़ से उप निरीक्षक संजयप्रताप सिह एवं अपराध के विवेचक उनि. अभिषेक बोरासी चौकी पिपलियामंडी के नेतृत्व में संयुक्त विशेष टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा आरोपी जाकीर हुसैन निवासी गांधी नगर जीरन को उसके ससुराल सुभाष नगर थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम से दिनांक 29.01.2024 को गिरफ्तार किया।

आरोपी जाकिर हुसैन द्वारा पूछताछ में उक्त अपराध में अपने सहयोगी के रूप में कुख्यात तस्कर कमल सिंह उर्फ कमल राणा पिता डूंगर सिंह राणा जाति सौंधिया राजपूत निवासी ग्राम बम्बोरी थाना रठाजना जिला प्रतापगढ़ (राज.) का नाम बताया था। कमल राणा पर पूर्व से लगभग 37 अपराध पंजीबद्ध होकर मादक पदार्थों का कुख्यात तस्कर होकर अनेक प्रकरणों में आरोपी होने से जिला जेल चित्तौडगढ राजस्थान में निरूद्ध था जिसे माननीय विशेष सत्र न्यायाधीश एनडीपीएस कोर्ट मंदसौर से प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिनांक 09.03.24 को थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर लाया गया था। आरोपी कमल राणा का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पूछताछ की गई जिसने उक्त अपराध में गुणवंत पिता घनश्याम पाटीदार निवासी बुढा थाना नारायणगढ की संलिप्तता होना बताया जिसे आज दिनांक को गिरफ्तार किया गया।

मादक पदार्थों की तस्करी में वर्षों से वांछित फरार आरोपीयों की धरपकड़ हेतु जिला स्तरीय अभियान संचालित किया जा रहा है जिसका पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी द्वारा किया जा रहा है। अभियान के अर्न्तगत अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मल्हारगढ़ श्री नरेद्र सोलंकी के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी पिपलिया निरी. श्री नीरज सारवान के नेतृत्व में अपराध क्र 37/16 धारा 307, 353, 427 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं 8/15 एनडीपीएस एक्ट में वाछित आरोपी गुणवंत पिता घनश्याम पाटीदार निवासी बुढा को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम पता-

1- गुणवंत पिता घनश्याम पाटीदार उम्र 40 साल निवासी बुढा थाना नारायणगढ जिला मंदसौर

आपराधिक रिकार्ड

कमांक- अपराध – थाना- धारा

1.नारायणगढ-210/07-147, 323, 294, 506, 149 भादवि

2.वायडी नगर-8/15 एनडीपीएस एक्ट-213/08

3.मल्हारगढ-8/18, 29 एनडीपीएस एक्ट-31/11

4. वायडी नगर-280/12-8,15, 29 एनडीपीएस एक्ट

5. मल्हारगढ़-90/17-313/21-147, 336, 148 भादवि

6.नारायणगढ-8/15 एनडीपीएस एक्ट

7.नाहरगढ-265/23-147, 341 भादवि

8.नारायणगढ-294, 506, 34 भादवि-8/24

आरोपी थाना मल्हारगढ़ के अपराध कमांक 31/11 धारा 8/18, 29 एनडीपीएस एक्ट में माननीय अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट) मंदसौर द्वारा विशेष सत्र प्रकरण 04/11 में दिनांक 29.07.2017 को धारा 8 (सी) / 18 (सी) एनडीपीएस एक्ट में 05 वर्ष सश्रम कारावास और 75 हजार रूपये जुर्माना से दण्डित किया गया है जिसके संबध में अपील पर आरोपी माननीय उच्च न्यायालय इन्दौर द्वारा बंध पत्र पर रिहा किया गया है। आरोपी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय इंदौर में जमानत पर होने के बाद पुनः थाना नारायणगढ पर अपराध कमांक 313/21 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट घटित किया था जिसके संबंध में फरार होने के बाद नारायणगढ पुलिस द्वारा दिनांक 04.12.22 को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय से थाना मल्हारगढ के अपराध में सशर्त जमानत पर रिहा होने के बाद पुनः थाना नारायणगढ में एनडीपीएस का अपराध घटित किया था जिस संबंध में आरोपी गुणवंत पाटीदार का पूर्व जमानत निरस्तीकरण करने हेतु माननीय उच्च न्यायालय में एमसीआरसी विचारण हेतु लंबित है।

सराहनीय कार्य :-निरीक्षक श्री नीरज सारवान, थाना प्रभारी पिपलियामंडी, उनि संजयप्रताप सिंह, थाना मल्हारगढ़, उनि अभिषेक बौरासी चौकी प्रभारी पिपलिया मण्डी, उनि भीम सिंह राठौर चौकी प्रभारी बुढा, प्र०आर आशीष बैरागी, आर० मनीष बघेल, सायबर सेल मंदसौर, आर. 338 नरेन्द्र सिंह, आर. 725 नितेश पाटीदार थाना मल्हारगढ, आर 697 वाजिद खान थाना पिपलियामंडी, आर 222 कन्हैयालाल गुर्जर चौकी बुढा, आर 532 जुगल प्रजापति, आर 480 जितेन्द्र मालौदे चौकी पिपलियामंडी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}