धार्मिक यात्राओं के लिए बनाए जा रहे हवाई सर्किट में मंदसौर को जोड़ने की मांग

पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव से किया आग्रह
मंदसौर। प्रदेश में धार्मिक यात्राओं के लिए बनाए जा रहे हवाई सर्किट में मंदसौर को जोड़े जाने की मांग पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने की है। आपने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को अपनी मांग से अवगत करवाया है।
पूर्व विधायक श्री सिसोदिया ने मुख्यमंत्री श्री यादव को लिखा कि धार्मिक यात्राओं के लिए मध्यप्रदेश में हवाई सर्किट बनाने का निर्णय स्वागत योग्य है, आपका आभार अभिनन्दन।प्रदेश कैबिनेट में इंदौर को केंद्रित करते हुए उज्जैन और ओंकारेश्वर को सुविधा से जोड़ा गया है। ग्वालियर और जबलपुर के लिए सेवाएं आज से ही शुरू हो जाएगी। योजना के विस्तारीकरण में सागर, रीवा रतलाम का भी उल्लेख किया गया है।
मेरा निवेदन और आग्रह है कि मंदसौर में लगभग 15 करोड रुपए की लागत की 2.5 किलोमीटर लंबी रनवे की हवाई पट्टी है। जिले के धार्मिक एवं पर्यटन स्थल देश भर में प्रसिद्ध हैं और अपना विशेष महत्व रखते है। अतः मंदसौर को भी योजना का लाभ मिले, ऐसा मेरा अनुरोध है।