विकासमंदसौर जिलाशामगढ़

चार करोड़ की लागत से बनने वाले विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन

 

 शामगढ़ ।नगर में में नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव के द्वारा चार लाख लीटर की दो पानी की टंकियां का भूमि पूजन किया गया एवं 13 किलोमीटर की पाइपलाइन जो की विभिन्न वार्डों में डाली जाएगी जिनकी कुल लागत चार करोड है उसका भूमि पूजन किया गया पहले पानी की टंकी का भूमि पूजन वार्ड 14 में किया दूसरी चार लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी माताजी मंदिर के पास बनाई जाएगी ।वार्ड वासी लंबे समय से पानी की टंकी निर्माण के लिए आवेदन निवेदन कर रहे थे।

वार्ड नंबर 14,15के पार्षद फारूक मेव सिंटु धमोनिया एवं वार्ड वासियों ने फूल माला श्रीफल पर देकर नपा अध्यक्ष व अन्य सम्मानित अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया

नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 13 ,14 और 15 में पानी की समस्या पिछले कई वर्षों से आ रहि है यहां पर पानी की टंकी नहीं होने की वजह से पानी का प्रेशर नलों में बहुत कम आता था वार्ड वासियों को समय पर पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था हमारा सपना है कि शामगढ़ के हर वार्ड में रोज पानी पहुंचे !कोई भी पानी के लिए इधर-उधर ना भटके ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं इसके लिए हम प्रयासरत हैं और यह सपना भी हमारा जल्द ही पूरा हो जाएगा

भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर नपा अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार सीएमओ सुरेश कुमार यादव इंजीनियर शिविका श्रीवास्तव नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल जोशी जलकल सभापति बंटी अश्क वार्ड 14 पार्षद सिंटू धमोनिया 15 नंबर वार्ड पार्षद फारूक मेव भाजपा नेता गौ सेवक पम्मी खान अशरफभाई पठान (नेताजी)इकबाल शाह कैलाश ,रामचंद्र इब्राहिम शाह अहमद कुरेशी अजीम बैग चांद मंसूरी शाहरुक पठान बाबू भाई मंसूरी हाजी मोहमद हुसैन व अन्य कई वार्डवासी उपस्थीत रहें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}