मंदसौरमंदसौर जिला
पैगम्बर साहब के जन्मदिन के मौके पर गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन ने फल वितरित किये

=====================
मन्दसौर। दावत-ए- इस्लामी इंडिया के डिपार्टमेंट गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन द्वारा सिविल हॉस्पिटल में फल वितरित की गई। यह जानकारी गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के जिम्मेदार सलमान उल हक़ अंसारी ने दी । उन्होंने बताया कि गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन ने आज ईद मिलादुन्नबी पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर 150 किलो फल 300 मरीज़ो को वितरित करके मनाया। इस मौके पर दावते इस्लामी के डिवीज़न निगरान नासिर हुसैन अत्तारी, ज़ाहिद निज़ामी, गुलाम यासीन अत्तारी, आबिद रज़ा, रईस अत्तारी, मुशर्रफ अत्तारी, रियाज़ रज़ा, इरशाद अत्तारी आदि लोग मौजूद रहे।