मंदसौरमंदसौर जिला
श्री द्वारकाधीश मंदिर पर संत शिरोमणि पीपाजी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

प्रतिभाओं का सम्मान हुआ, शोभायात्रा निकली

प्रातः संत श्री पीपाजी महाराज का अभिषेक किया। ध्वजा का पूजन अर्चन कर द्वारकाधीश, पशुपतिनाथ व तापेश्वर महादेव मंदिर पर चढ़ाई गई। दोपहर 2.30 बजे पीपाजी महराज की भव्य शोभायात्रा समाजजनों द्वारा श्री द्वारकाधीश मंदिर से निकाली गई। यह शोभायात्रा द्वारकाधीश मंदिर से सदर बाजार, प्रतापगढ़ पुलिया होते हुऐ पुनः मंदिर स्थल पर पहुंची। शोभायात्रा में समाज के वरिष्ठजन, पुरुष-महिलाओं बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जगह-जगह चल समारोह का समाजबंधुओं द्वारा स्वागत किया गया वहीं युवा ग्रुप के सदस्यों द्वारा पुष्पहार व अल्पाहार से स्वागत किया गया।
शोभायात्रा मंदिर स्थल पर पहुंचने के पश्चात् संत पीपाजी, भगवान द्वारकाधीश की महाआरती की गई। उसके बाद संत पीपा जयंती के अवसर पर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्री प्रेम कैलाश सौलंकी परिवार की ओर से अतिथियों द्वारा समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। जिसमें प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, शील्ड व नगद राशि प्रदान की गई। संत पीपा जी महाराज की बड़ी छबि की बोली 21 हजार रुपये का लाभ पीपा क्षत्रिय समाज ट्रस्ट अध्यक्ष आनंद भाटी ने लिया वहीं छोटी छबि की घर पदारवनी 10 हजार रुपये की बोली का लाभ युवा अध्यक्ष अंकित भाटी ने लिया। अंत में समाजजनों की भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर ट्रस्टी समाजजन श्री पीपा क्षत्रिय समाज ट्रस्ट, मंदसौर अध्यक्ष आनंद भाटी,
उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पालीवाल, सचिव मुकेश सोलंकी, सह सचिव महेश पंवार, कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र पालीवाल, संगठन मंत्री ललित भाटी, मीडिया प्रमुख राजेश गेहलोत, कानूनी सलाहकार भूपेश भाटी, पूर्व अध्यक्ष अम्बालाल देवड़ा, मदनकुमार गेहलोत, जुगल किशोर सोलंकी, रमेशचन्द्र पंवार, गोपाल चावड़ा, सुनील पालीवाल, संजय पंवार, सुभाष पंवार, शिवनारायण मकवाना, दशरथ पंवार, लक्ष्मीनारायण मकवाना (बापूनगर) यशवंत भटेवरा, राजेन्द्र पंवार, हीरालाल चौहान, कृष्णगोपाल सोलंकी आदि उपस्थित थे। संचालन ओमप्रकाश पालीवाल ने किया व आभार मुकेश सोलंकी ने माना। यह जानकारी ललित कुमार भाटी द्वारा दी गई।