खेल-स्वास्थ्यनीमचमध्यप्रदेश

रेगर समाज : इंटर स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिताओं संघर्षमय मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया जोश,

/////////////////////////

फायनल‌ प्रतियोगिता कबड्डी में बाड़ी तथा क्रिकेट में बघाना रहे सरताज

 

नीमच11मार्च( केबीसी न्यूज़) मध्य प्रदेश प्रांतीय रेगर महासभा के तत्वावधान में रेगर समाज की इंटर स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 मार्च रविवार को हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान धनेरिया कलां पर आयोजित किया गया।आयोजन समिति एवं कार्यकारिणी प्रदेश संरक्षक सुरज मल आर्य बाकोलिया,प्रदेशअध्यक्ष बाबूलाल आर्य चंगेरीवाल, यशपाल बंटी आर्य,बरांडिया, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ,श्रीमती नर्मदा नोगिया प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ने संयुक्त रूप से बताया कि 10मार्च को शुभारंभ समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, शहर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र लॉक्स , धनेरिया कलां सरपंच राजेश राठौर, विशेष अतिथि के रूप मे मौजूद रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में बाड़ी टीम तथा क्रिकेट प्रतियोगिता में बघाना फाइनल विजेता रही।

कार्यक्रम शुभारंभ पश्चात सर्वप्रथम बाड़ीऔर बघाना टीम के मध्य प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसमें बाड़ी टीम ने पहले खेलते हुए ने 10 ओवर में 64रन बनाएं। जवाब में बघाना टीम ने 65 रन बनाकर मैच में विजय श्री प्राप्त की।इस मैच में 7 विकेट लेकर महेश आर्य मैन ऑफ द सीरीज रहे। साथ ही दूसरा मैच रामपुराऔर दुदलाई टीम के मध्य खेला गया। दुददलाई ने पहले खेलते हुए 96 रन बनाए। जवाब में रामपुरा ने99 रन बनाकर तीन विकेट से विजय श्री प्राप्त की। मैच में उमेश 32रन बना कर व 1 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। तीसरा फायनल मैच रामपुरा और बघाना के बीच खेला गया जिसमें रामपुरा टीम ने पहले खेलते हुए 68रन बनाए जवाब में बघाना टीम 72रन बना कर फाइनल मैच में 5 विकेट से विजय श्री प्राप्त की । मैन ऑफ़ द मैच कान्हा उज्जैनिया रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता में स्कोर बिट्टू कैथवास एवंअंपायर कमेंटेटर करीम भाई, साबिर भाई ,लकी यादव विजय सैनी,ने किया।
इसी प्रकार कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम मैच दूधलाई और कनघट्टी के बीच खेला गया।जिसमें दुधलाई ने 24 पॉइंट बनाकर विजय श्री प्राप्त की।दूसरा मैच छोटी सादड़ी और पिपलिया राव जी के बीच खेला गया जिसमें पिपलिया रावजी ने 23 पॉइंट बनाकर विजय श्री प्राप्त की।तीसरा मैच बाड़ी और दूदलाई के बीच खेला गया इसमें 16 पॉइंट के साथ बाडी ने मैच जीत लिया। सेमि फाइनल का मैच पिपलिया रावजी और करजू के बीच खेला गया जिसमें पिपलिया रावजी टीम ने13 पॉइंट बनाकर विजय श्री प्राप्त की। और फाइनल मैच में मुकाबला बाड़ी और पिपलिया राव जी के मध्य खेला गया। जिसमें बाड़ी ‌टीम ने 5पाईंट से विजय श्री प्राप्त की।कबड्डी प्रतियोगिता में अंपायर दशरथ पाटीदार, नितेश नायक संतोष तोनगरिया थे। खेल का स्कोर रमेश खटनावलिया ने किया।
कार्यक्रम का संचालन सूरजमल बाकोलिया ने किया। आभार किशन जैनवार ने व्यक्त किया।
इसके साथ ही 10 मार्च रविवार को प्रतियोगिताओं का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान धनेरिया कला हायर सेकंडरी मैदान पर सांय 7 बजे आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश प्रांतीय रेगर महासभा के प्रदेश महासचिव रतनलाल दूरिया ने बताया कि समापन समारोह में10मार्च को मुख्य अतिथि प्रांतीय रेगर महासभा राजस्थान के प्रकाश चंद चौहान असिस्टेंट डायरेक्टर वित्त मंत्रालय आयकर विभाग भोपाल,प्रदेश अध्यक्ष दयानंद कुलदीप कुर्डिया, खूब राम सबलानिया जयपुर, दशरथ भट्ट अहमदाबाद, एम. एल,आलोरिया, प्रेमचंद रेगर, उमाकांत वर्मा, जगदीश प्रसाद रेगर, माछलपुरिया, जगदीश प्रसाद जाबडोलिया कोटा, परसराम बाकोलिया, सीकर, गुराडिया, नंदलाल रेगर,तथा विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, अठाना के पत्रकार महेश वर्मा,श्री लाभचंद मोहिल अध्यक्ष जिला प्रतापगढ़,राजस्थान रेगर महासभा प्रांतीय उपाध्यक्ष रामदेव जैलिया, प्रांतीय सलाहकार एम एल आलोरिया, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोनू लोक्स का मार्गदर्शन मिला।क्रिकेट प्रतियोगिताओं में रामपुरा चीताखेड़ा ,बघाना, सरवानिया महाराज ,बाड़ी राजस्थान, रामपुरा ,पिपलिया राव जी, छोटी सादड़ी राजस्थान, मंदसौर, बघाना, कंनघटी, दारू सहित विभिन्न क्रिकेट टीम तथा कबड्डी प्रतियोगिता में छोटी सादड़ी, पिपलिया राव जी, बाड़ी, करजू राजस्थान, कनघट्टी ,दूददलाई आदि क्षेत्र की विभिन्न टीमों ने भाग लिया। फाइनल क्रिकेट प्रतियोगिता मेंविजय श्री प्राप्त करने पर बताना टीम को गुजरात के श्री दशरथ जी भट्ट के द्वारा ₹1100 नगर इनाम वह एक चांदी का मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।क्रिकेट मैच के विजेता एवं उपविजेता को बाबूलाल रेगर सरवानिया महाराज के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}