यात्री गाड़ी- “उज्जैन-चित्तौड़”-चित्तौड़-उज्जैन प्रतिदिन चलने वाली शीघ्र

नीमच । प्रारंभ हो रही यात्री गाड़ी उज्जैन से सुबह 10.30 पर चलेगी जो 2.18 पर जावरा, 3.17 पर मंदसौर, 4.10 पर नीमच, होते हुए 5.20 मिनिट पर चितौड़गढ़ पहुंचेगी। इसी के साथ ही चितौडगढ़ से 5.40 मिनिट पर चलकर नीमच 6.42 पर, मंदसौर 7.30 पर व जावरा 8.28 पर चलकर करीब 12 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
अन्य प्रदेश के यात्रियों को श्री पशुपतिनाथ व श्री महाकाल दर्शन का लाभ भी मिल सकेगा।
रेल मार्च माह मे अपने नियमित समय पर प्रारंभ होरही। जानकारी मे बताया कि साधारण श्रेणी की इस प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी से दिन में अनारक्षित श्रेणी से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को चित्तौड़, नीमच, जावरा, रतलाम, फतेहाबाद, उज्जैन की ओर आवागमन हेतु सस्ती और सुलभ रेल सुविधा मिली है। पर्यटन की दृष्टि से भी रेल महत्वपूर्ण है।