मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश  मंदसौर 11 मार्च 2024

समाचार मध्यप्रदेश  मंदसौर 11 मार्च 2024

===========
43वें विश्व नियुद्ध खेल स्थापना दिवस पर नियुद्ध गुरुओ को मिला सम्मान
भारत के कई राज्यों में 43वां विश्व नियुद्ध खेल स्थापना दिवस मनाया

मन्दसौर। नियुद्ध के 43वें स्थापना दिवस एवं महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में नियुद्ध गुरूकुल द्वारा आयोजित आदि गुरू भगवान शिव के पूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, अपना घर के संस्थापक श्री राव विजयसिंह, पशु पक्षी सेवक व समाजसेवी श्री ओम बड़ोदिया, शा.मा. विद्यालय जनता कॉलोनी के वरिष्ठ शिक्षक श्री दिनेश परमार  उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नियुद्ध गुरूकुल के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र अग्रवाल ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नियुद्ध कला शरीर को मजबूत बनाने के साथ ही भारतीय संस्कृति को भी सिखाती है। अपना घर की बालिकाएं नियुद्ध गुरु की उपाधि प्राप्त कर चुकी है यह बहुत ही गर्व की बात है श्रीमती चावला द्वारा आश्वासन दिया गया कि नियुद्ध को भारत में और विश्व में आगे बढ़ाने के लिए नगर पालिका मंदसौर द्वारा पुरी मदद की जाएगी।
अध्यक्षता कर रहे श्री अग्रवाल ने कहा कि नियुद्ध एक शक्ति का प्रदर्शन है। भारतीय पद्धति से सिखाई जाने वाली यह कला निरंतर संपूर्ण राष्ट्र और विश्व में अपने कदम जमाती जा रही है जिससे आने वाले समय में नियुद्ध कला से कई खिलाड़ि और युवा अपने भविष्य को सुरक्षित कर पाएंगे।
अतिथियों का स्वागत नियुद्ध संस्थापक डॉ नरेन्द्र श्रीवास्तव, ओमप्रकाश हंसवार, राजीव शर्मा, शैलेंद्र श्रीवास्तव, विजय पारखी, दिनेश परमार, प्रवीण भण्डारी, अजयसिंह चौहान, सनी घोड़ेला, आदित्य सुरा, अभिरुची भंडारी, अर्पण भंडारी, हिमांशु सिंह चंद्रावत, वंशिका श्रीवास्तव, हर्षिता सिसोदिया, अल्फेज अंसारी, दिव्या रैकवार, अपना घर की नियुद्ध गुरु कंकू, नीलम, संजना, पायल आदि ने किया।
इस अवसर पर नियुद्ध गुरू अजयसिंह द्वारा भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग को अपने हाथों से निर्मित कर उसका पूजन अभिषेक किया गया साथ ही भारत के कई राज्यों में भी 43वां विश्व नियुद्ध खेल स्थापना दिवस अपने-अपने क्षेत्र में मनाया गया जिसमें मध्य प्रदेश के अलावा पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, राजस्थान, गुजरात, जम्मू एंड कश्मीर, झारखंड आदि राज्य सम्मिलित थे। खिलाड़ियों द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए हिन्दी भाषा का वर्णक्रम एवं नियुद्ध द्वंद का प्रदर्शन किया गया। साथ ही सभी अतिथियों व नियुद्ध गुरूओं को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।
इस अवसर पर अतिथियों ने करीब 50 बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जिसमें ब्लेक बेल्ट/नियुद्ध गुरू के प्रमाण पत्र श्रीवाली श्रीवास्तव, खुशी परमार , विशाल चौहान को प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन नियुद्ध गुरूकुल सचिव नियुद्ध गुरू प्रवीण भण्डारी ने किया एवं अंत में आभार प्रदर्शन नियुद्ध गुरूकुल के सहसचिव अजयसिंह चौहान ने किया।
====================
श्रमजीवी पत्रकार संघ के पुनः जितेंद्र देवड़ा बने मंदसौर जिला अध्यक्ष
भोपाल श्रमजीवी पत्रकार संघ  के मुख्य कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दीपक जैन ने प्रदेश महासचिव डॉ चिराग छाजेड़, प्रदेश के संगठन सचिव अशोक नायमा, प्रदेश संगठन सचिव धर्मचंद दय्या की अनुशंसा पर
प्रदेश सचिव लखन गेहलोत प्रदेश उपाध्यक्ष दीपेश ओझा की  सहमति से मध्यप्रदेश छत्तीसगड़ के मीडिया प्रभारी पंडित  नंदन शर्मा पीपली  ने जितेंद्र देवड़ा को मंदसौर जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है इनकी नियुक्ति से इष्ट मित्रों ने बधाई दी

=====

मुख्यमंत्री संबल योजना सबका संबल है

मंदसौर 10 मार्च 24/ मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम ग्वालियर में आयोजित किया गया। ग्वालियर से लाइव प्रसारण को जनपद पंचायत मंदसौर में देखा और सुना गया। कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीबसंत शर्मा द्वारा कहा गया कि, मुझे प्रसन्नता है कि मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में जनपद पंचायत मंदसौर में सर्वाधिक157 हितग्राहीयों को 3 करोड 32 लाखकी राशि मुख्यमंत्री के कर कमलों से सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधे आपके खाते में आई है। परिवार पर जबअसमायिक दुखों का संकट आ जाता है तब यह योजना परिवार का सहारा बनती है। परिवार को तुरंत 5000 की आर्थिक सहायतादी जाती है। सामान्य मृत्यु पर 2 लाख, दुरघटना मृत्यु पर 4 लाख की अनुग्रह राशी पूर्ण पारदर्शिता के साथ पात्र परिवार कोउपलब्ध कराई जाती है।जनपद सदैव आप सभी को योजनाओं में सुख सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए संकल्पित है। कार्यक्रम केदौरान जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, सभी जनप्रतिनिधि, सचिव ,सहायक सचिव, बड़ी संख्या में हितग्राही, प्रकार मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन‌ सहायक विकास विस्तार अधिकारी लाल बहादुर श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

=============

पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ 24 घंटे काम करेगा

मंदसौर 10 मार्च 24/ कार्यपालन यंत्री लोक स्‍वास्‍थ यांत्रिकी ने आदेश जारी किया कि मंदसौर जिले
की पेयजल व्‍यवस्‍था सूचारू रूप से संपादित करने एवं संभावित सूखे एवं अतिवृष्टि से निपटने हेतु आगामी
आदेश तक खंड कार्यालय में पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ का गठन किया गया है। जो 24 घंटे कार्यरत
रहेगा। शिकायत के लिए कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्‍बर 07422-256284 है।

10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 10 मार्च 24/ सहायक श्रमायुक्‍त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्य
संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्‍यमिक शिक्षा मंडल से
प्राप्‍त शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूची
श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्‍त राशि रू. 25 हजार का नगद
पुरस्‍कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्‍यम से आवदेन 31
मार्च 2024 तक कर सकते है। आवेदन करते समय दस्‍तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र,
निर्माण श्रमिक/पंजीयक धारक की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्‍थान प्रमुख का वर्तमान में अध्‍ययनरत का
प्रमाण-पत्र एवं अंकसूची की फोटो कॉपी आवदेन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्‍न करें। अधिक
जानकारी के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्‍त मंदसौर में सम्‍पर्क कर सकते है।
सुरक्षा सुपर वाईजर व सशस्‍त्र सुरक्षा कर्मियों की भर्ती हेतु आवेदन 18 मार्च तक जमा कराये
मंदसौर 10 मार्च 24/ ग्रुप कैप्‍टेन श्री संजय दीक्षित (से.नि.) जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी द्वारा
बताया गया कि मध्‍यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी, गांधीसागर में सुरक्षा हेतु डीजीआर रेट पर सुपरवाइजर
और सशस्‍त्र सुरक्षा कर्मियों की आवश्‍यकता है। सशस्‍त्र सुरक्षा कर्मी के पद के लिए इच्‍छुक पूर्व सैनिक सेवा
निवृत्ति पुस्तिका, पेंशन भुगतान आदेश, जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक पहचान
पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैक पासबुक, शस्‍त्र लाइसेंस, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (तीन) एवं
नियोक्‍ता से अनापत्ति प्रमाण-पत्र ( सेवा निवृत्ति उपरांत जिस संस्‍था में पहले कार्यरत थे) के मूल दस्‍तावेज
के साथ 18 मार्च 2024 तक जमा कराये। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के फोन नं. 07422-299117
पर संपर्क कर सकते है।

सुरक्षा गार्ड पद भर्ती हेतु शिविर मंदसौर में 13 मार्च को

मंदसौर 10 मार्च 24/ मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि
सुरक्षा गार्ड पद भर्ती हेतु आर एस सिक्योरिटी जयपुर द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है। सुरक्षा गार्ड
पद भर्ती शिविर जनपद पंचायत मंदसौर में 13 मार्च को प्रात: 11 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया
जाएगा। इच्‍छुक युवा जो कक्षा 10वी पास, उम्र 21 से 40 वर्ष, ऊचाई 168 से.मी., वजन 56 किलो से 90
किलो एवं चेस्‍ट 80-85 हो शिविर में आवेदन कर सकते है ।

========

री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा
तीन दिवसीय आयोजन में बालाजी व शीतला माता की भी प्राण प्रतिष्ठा की गई
मंदसौर। संजीत रोड स्थित जे माणक रेजिडेंसी कॉलोनी में श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के निर्माण के बाद महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
यहां चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत विशेष पूजा और अनुष्ठान के साथ-साथ शिव परिवार की प्रतिमा का महाअभिषेक व पूजन किया गया इसी के साथ बालाजी व शीतला माता की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई श्री बालाजी का चोला चढ़ाकर विशेष श्रंगार किया गया।
पंडित राहुल शर्मा द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम में वैदिक मंत्रों के साथ शिव परिवार, बालाजी व शीतला माता की विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। तीन दिवसीय कार्यक्रम में सुबह से लेकर रात तक कॉलोनीवासीयों ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाया और शिव परिवार बालाजी व शीतला माता के दर्शन किये।
कार्यक्रम के पहले दिन कलश यात्रा भी निकाली गई व शनिवार को हवन की पूर्णाहुति कर भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।
तीन दिवसीय कार्यक्रम में शैलेंद्र सिंह भाटी, जसवंत रजवानिया, कमलेश पंड्या, जितेंद्र सिंह, लोकेश मालवीय, अनिल भट्ट, महावीर जैन, मनोज मामोड़िया, महेंद्र मकवाना, महेंद्र सेठिया व कॉलोनाइजर रिंकू भुता, सुधीर लोढ़ा, अंकित नागर एवं कॉलोनीवासी मौजूद रहे।
===========
आचार्य चयन परीक्षा के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का हुआ आयोजन

मन्दसौर। सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई संजीत मार्ग मंदसौर पर विद्या भारती की योजना के अंतर्गत प्रतिवर्षानुसार आयोजित होने वाली आचार्य चयन परीक्षा के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया । इसके अंतर्गत मंदसौर शहर व आसपास के क्षेत्रों के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की।
विद्यालय द्वारा प्रतिभागियों का सर्वप्रथम कुमकुम तिलक के साथ स्वागत किया गया व परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर परीक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करने हेतु समिति उपाध्यक्ष श्रीमती वर्तिका पारीक, सरस्वती विहार शैक्षणिक संस्थान के प्रबंधक व सहसचिव श्री सुनील शर्मा, विद्यालय प्राचार्य डॉ. सरोज प्रसाद, प्रधानाचार्य श्री प्रवीण मिश्रा, उपप्राचार्य सुश्री लक्ष्मी राठौड़ व आचार्य परिवार उपस्थित रहा।
=======
सिंधिया फैंस क्लब द्वारा स्व. श्रीमंत माधवराव सिंधिया की 79वीं जयंती मनाई गई
श्रीमंत माधवराव सिंधिया मध्यप्रदेश के कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे-मुकेश काला
स्व. महाराज का इस मालवा क्षेत्र से विशेष लगाव रहा-हिम्मत डांगी

मन्दसौर। सिंधिया फैंस क्लब द्वारा 10 मार्च, रविवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत माधवरावजी सिंधिया की 79वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत परिसर स्थित श्री माधवराव सिंधिया की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा स्व. सिंधिया द्वारा देश हित व क्षेत्र हित में किये गये कार्यों का स्मरण किया गया।
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश काला, वरिष्ठ भाजपा नेता हिम्मत डांगी सहित गणमान्य भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में स्व. महाराज के जीवन पर प्रकाश डाल उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश काला ने कहा कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया मध्यप्रदेश के कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे। उनके बताये गये मार्ग पर श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया चलते हुए आमजन की पीड़ा को दूर कर रहे है। स्व. महाराज ऐसी शख्सियत थे जिनकी बात दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सुनी जाती थी। नैतिकता की बेमिसाल उदाहरण उन्होंने अपने मंत्रित्व काल में पेश किये।
वरिष्ठ भाजपा नेता हिम्मत डांगी ने कहा कि स्व. महाराज का इस मालवा क्षेत्र से विशेष लगाव रहा। स्व. महाराज ने अपने अल्पकालीन रेल मंत्रित्व काल में मालवा को अभूतपूर्व सौगातों की नींव रखी।
सिंधिया फैन्स क्लब के जिलाध्यक्ष पियूष जैन ने कहा कि पीड़ित मानवता के लिये सिंधिया परिवार सदैव तत्पर रहा है। स्व. महाराज व उनके परिवार ने मालवा के नागरिकों की अपनी संतान के समान दुःख-दर्द में सेवा की।
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व पार्षद विजय गुर्जर, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीपसिंह राठौर, संजय राठौर, अम्बालाल चौहान, पूर्व पार्षद अशोक कर्नावट, मुकेश शर्मा डोरवाड़ा, किशोर चौधरी, पियुष जैन पानवाला, अजीजुल्लाह खान, शाकिर गढ़वी, प्रकाश मारू रलायता, ब्रजेश सेन मारोठिया, नवीन खोखर, विशाल माली, विष्णु भान आदि भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।  संचालन सिंधिया फैंस क्लब जिला महामंत्री प्रकाश मारू रलायता ने किया एवं आभार किशोर चौधरी ने माना।
===================
बालाजी ग्रुप परम्परानुसार मंदसौर में निकालेगा धुलेंडी पर्व पर महागैर
100 कार्यकर्ताओं की टीम होगी तैयार, तैयारियों को लेकर बैठक हुई

मंदसौर। श्री महावीर फतेह करे बालाजी ग्रुप के तत्वावधान में आगामी धुलेंडी पर्व पर निकलने वाली महा गैर की तैयारियों को लेकर एक बैठक तेली समाज धर्मशाला में संपन्न हुई जिसमें पूज्य संत विद्वान व नगर के गणमान्यजन, युवा सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
श्री तीन छतरी बालाजी मंदिर के संत श्री रामकिशोर दास जी महाराज ने बैठक को संबोधित करते हुए इस भव्य आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिए। भगवान श्री खाटू श्याम मंदिर के अध्यक्ष पं. शिवकरण प्रधान ने कहा कि यह महागैर सभी को अपनत्व के रंग रंगेगी। मंदसौर नगर की और विशिष्ट पहचान कायम करेगी।
आरंभ में श्री बालाजी ग्रुप के जिला अध्यक्ष मंगल बैरागी ने  स्वागत उद्बोधन देते हुए महा गैर की रूपरेखा प्रस्तुत की। श्री बैरागी ने कहा कि इस बार इस गैर में झांकियां और भी बाहर के कलाकार व वाद्य यंत्रों करने का विशेष आकर्षण रहेगा। श्री बैरागी कहा गैर में अनुशासनता बनी रहे इसके लिये बालाजी ग्रुप द्वारा 100 कार्यकर्ताओं की टीम बनाई जाएगी। महागैर को लेकर जल्द ही समाज प्रमुखों की एक वृहद बैठक आयोजित कर रूपरेखा तैयार की जाएगी एवं दायित्व दिये जायेंगे।
बैठक में तेली समाज के अध्यक्ष राजकुमार राठौड़, विश्व हिन्दू परिषद के कन्हैयालाल सोनगरा, विनय दुबेला, नरेन्द्रसिंह चौहान, मानवेन्द्रसिंह चन्द्रावत, अमरजीतसिंह चावला, नितिन गौड़, राघवेन्द्रसिंह तोमर, बबीतासिंह तोमर, राजेन्द्र चाष्टा, रविन्द्र पाण्डेय, रूपनारायण मोदी, विक्की गोसर आदि ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक में नगर अध्यक्ष गणपत कुमावत, राजमल भाटी, ओमप्रकाश राठौर, रूपनारायण सत्यवासी, सुनील सौलंकी, रूचिन कागला, विरेन्द्र नागोरा, राकेश भाटी, अंकित बैरागी, मुकेश राठौर, धर्मपाल कहार, चन्द्रेश खेतरा, विनोद राठौर, बाबूलाल लोहार, घनश्यामसिंह तोमर, हर्ष देवड़ा, जितेन्द्र सोनी, भेरूलाल सिसौदिया,ख् प्रभुलाल राठौर, हरिराव जाधव, अनीलराव चव्हाण, प्रवीण शर्मा, दीपक दैतवाल, लोकेश ठाकुर, सूरज बैरागी, गोविन्द राठौर, दिलीप चौधरी, अनिल कसेरा, नंदकिशोर माली, विनोद चौहान, जितेन्द्र डोडिया, नन्दकिशोर, लखन कहार, रामू कहार,  सहित बड़ी संख्या में ग्रुप के कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुरेश भावसार ने किया आभार महेश मोदी ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}