देव पूजन हवन अग्नि स्थापना के साथ गुरुदेव कृष्णानंदजी के आगमन पर हुआ स्वागत वंदन अभिनंदन

////////////////////////
जबरेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
आज कलश यात्रा व जबरेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा समारोह तथा डॉ कृष्णानंद जी के होंगे आशिर्वचन
सीतामऊ।बस स्टैंड श्री जबरिया हनुमान मंदिर पर श्री जबरेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 11 मार्च को संपन्न होगा। तीन दिवसीय महोत्सव 9 मार्च से प्रारंभ होगा 11 मार्च तक चलेगा समस्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय संत डॉक्टर श्रीकृष्णानंद जी महाराज के पावन निश्रा में संपन्न होंगे । संपूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी शांताबाई स्वर्गीय बसंती लाल जी ,जगदीश चंद्र -सो सरोज गोपाल – सपना धनोतिया रणायरा वाला परिवार होगा । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर निर्माण के आधार स्तंभ दिलीप पटवा दिनेश सेठिया राजेन्द्र घटिया ने देते बताया कि प्रथम दिवस मंगल कार्यक्रम 9 मार्च को गणेश पूजन एवं देव आह्वान प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होकर दिन भर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन पंडित नंदकिशोर द्विवेदी के मार्गदर्शन में आचार्यो द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 10 मार्च का प्रारंभ आवाहित देव पूजन और हवन अग्नि स्थापना का आयोजन किया गया शाम को राष्ट्रीय संत डॉक्टर श्री कृष्णानंद जी महाराज का नगर प्रवेश होने पर धनोतिया परिवार एवं जबरिया हनुमान मंदिर समिति व भक्तों ने दर्शन आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात गुरुदेव पोरवाल मांगलिक भवन में विश्राम के लिए पदार्पण किया।
आज रात्रि में ओपेरा स्टार म्यूजिकल ग्रुप इंदौर द्वारा भव्य भजन संध्या एवं अघोरी ग्रुप नई दिल्ली द्वारा आकर्षक झांकियां की प्रस्तुति देगे भजन संध्या लगभग रात्रि 9 बजे प्रारंभ हुई जिसमें प्रसिद्ध गायक संस्कृति जी एवं जितेंद्र शर्मा इंदौर वाले अपने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने गुरुदेव डॉ कृष्णानंद जी महाराज का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
प्रण प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिवस11 मार्च सोमवार को राष्ट्रीय संत डॉ कृष्णानंद जी महाराज के सानिध्य में गोर्वधनाथ मंदिर आजाद चौक से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ प्रातः 08 बज से प्रारंभ होगा जिसका समापन बस स्टैंड पर होगा यहां पर प्रातः11:48 शुभ मुहूर्त में श्री जबरेश्वर महादेव मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होगा। तत्पश्चात गुरुदेव डॉ कृष्णानंद जी महाराज के आशीर्वचन होंगे तत्पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति महा आरती एवं पूर्णाहुति के साथ होगी ।
आयोजन समिति के सदस्यों एवं धनोतिया परिवार के सभी सदस्यों ने सभी भक्तों से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है