समाचार मध्यप्रदेश मन्दसौर 10 मार्च 2024,

============
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी का प्रथम सोलर ऊर्जा संयंत्र लोकार्पित
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया लोकार्पण
मन्दसौर 9 मार्च 24/ मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज मंदसौर जिले
के रातागुराडिया स्थित मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी के 7 मेगावाट सोलर ऊर्जा संयंत्र का
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया। इस संयंत्र के निर्माण में लगभग रुपये 42
करोड़ की लागत आई एवं इस संयंत्र से प्रतिवर्ष लगभग सवा करोड़ यूनिट विद्युत उत्पादन
होना अनुमानित है।
रातागुराडिया सोलर ऊर्जा संयंत्र मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी का प्रथम सोलर संयंत्र है।
इससे पूर्व मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी केवल कोयले एवं जल पर आधारित विद्युत गृहों
से बिजली का उत्पादन कर रही थी। समय की जरूरत को देखते हुए अन्य सोलर संयंत्रो को
भी कंपनी के वर्तमान में क्रियाशील ताप विद्युत गृहो की रिक्त भूमि पर अति शीघ्र स्थापित
करने का प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री मनु श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश पावर
ट्रान्समिशन कम्पनी के प्रबंध संचालक श्री सुनील तिवारी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के
प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह एवं सभी विद्युत गृहों के वरिष्ठ अभियंता, प्रदेश जल
संसाधन विभाग व मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अभियंता वीडियो
कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए।
================
जिले के किसान चना, मसूर व सरसों के पंजीयन 10 मार्च तक कराये
मंदसौर 9 मार्च 24/ म.प्र. शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग भोपाल के
निर्देशानुसार कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा रबी विपणन वर्ष 2024-25 में ई-उपार्जन पोर्टल पर
जिले के किसान 10 मार्च तक चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन करा सकते है। किसानों की सुविधा हेतु
शासन द्वारा जिले में निर्धारित गेहॅु पंजीयन केंद्रों पर 10 मार्च 2024 तक चना, मसूर एवं सरसों की फसलों
के पंजीयन की कार्यवाही की जाएगी।
============
जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 12 मार्च को
मंदसौर 9 मार्च 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिला
पंचायत मंदसौर की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 12 मार्च को दोपहर 1 बजे जिला
पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार की अध्यक्षता में आयोजित की
जाएगी।
=========
सुरक्षा गार्ड पद भर्ती हेतु शिविर सीताऊ में 12 मार्च को
मंदसौर 9 मार्च 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि सुरक्षा
गार्ड पद भर्ती हेतु आर एस सिक्योरिटी जयपुर द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है। सुरक्षा गार्ड पद भर्ती
शिविर जनपद पंचायत सीतामऊ में 12 मार्च को प्रात: 11 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
इच्छुक युवा जो कक्षा 10वी पास, उम्र 21 से 40 वर्ष, ऊचाई 168 से.मी., वजन 56 किलो से 90 किलो एवं
चेस्ट 80-85 हो शिविर में आवेदन कर सकते है ।
=========
विकासखंड स्तर पर पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन
मंदसौर 9 मार्च 24/ कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी ने आदेश जारी किया कि मंदसौर जिले
की पेयजल व्यवस्था सूचारू रूप से बनाए रखने हेतु प्राप्त शिकायतों/ समस्याओं का त्वरित निराकरण
करने हेतु विकासखंड स्तर पर पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जिले में बिगड़े
हैडपंप जो संधारण के अभाव में बंद पडे़ है, उसकी सूचना विकासखंड के उपयंत्री को कर सकते है। पेयजल
समस्या निवारण के संबंध में विकासखंड स्तर पर श्री जे.के. जैन सहायक यंत्री (विकासखंड मंदसौर,
मल्हारगढ़ एवं सीतामऊ के प्रभारी) मो. नं. 9425107766, सुश्री हिना मसानिया उपयंत्री विकासखंड
मंदसौर एवं मल्हारगढ़ मो.नं. 7354814093, श्री हिमांशु बोराना उपयंत्री विकासखंड सीतामऊ मो.नं.
9755123823, श्री हर्ष कोल सहायक यंत्री (विकासखंड भानपुरा एवं गरोठ के प्रभारी) मो. नं.
9424054256, श्री प्रशांत सोनी उपयंत्री विकासखंड भानपुरा मो.नं. 9549308746 एवं श्री मनिल खराड़ी
उपयंत्री विकासखंड गरोठ मो.नं. 8305003643 पर संपर्क कर सकते है।
==================
नेशनल लोक अदालत में 3 हजार 389 प्रकरणों का निराकरण कर 4 करोड़ 88 लाख 77 हजार रूपये
के अवार्ड पारित किया
मंदसौर 9 मार्च 24/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के
निर्देशानुसार व प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 09 मार्च 2024 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय मंदसौर एवं तहसील न्यायालय गरोठ, भानपुरा, नारायणगढ़, सीतामऊ में किया गया।
इस अवसर पर जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. सेंटर भवन के सभागृह में माननीय प्रभारी प्रधान जिला
न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री अजय कुमार सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम को प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अजय कुमार सिंह एवं जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह पंवार, लोक अभियोजक श्री तेजपाल सिंह शक्तावत ने सम्बोधित कर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री किशोर कुमार गेहलोत, श्री जितेन्द्र कुमार बाजोलिया, डॉ. प्रीति
श्रीवास्तव, सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी, श्री विशाल शर्मा, श्री विवेक बुखारिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण कुमार सोंधिया, अन्य न्यायाधीशगण श्री प्रेमदीप सांकला, सुश्री लक्ष्मी वास्कले, श्री विनोद अहिरवार, श्री राहुल सोलंकी, सुश्री निकिता वार्ष्णेय, सुश्री प्राची पाण्डेय, सुश्री रूपा मिश्रा, सुश्री पूर्वी गुप्ता, श्री काशीश माटा, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी एवं अधिवक्तागण, न्यायिककर्मचारीगण, विभिन्न बैंक, बीमा कम्पनियां, विद्युत विभाग एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, खण्डपीठ सदस्यगण इत्यादिउपस्थित रहे।आज की नेशनल लोक अदालत हेतु जिले में कुल 25 न्यायिक खण्डपीठों का गठन किया गया है, कार्यक्रम के शुभारंभ केपश्चात नेशनल लोक अदालत की कार्यवाही गठित खंडपीठों में शाम तक चली, जिसमें राजीनामे के माध्यम से प्रकरणों कानिराकरण किया गया।
उक्त लोक अदालत में 2233 कोर्ट में लंबित मामले निराकरण के लिए रखे गए थे जिसमें से कुल 624 प्रकरणों का
निराकरण किया गया, जिसमें कुल 3,71,88,665/-का अवार्ड पारित किया गया। इसी प्रकार कुल 13916 प्रीलिटिगेशन के रखेप्रकरण में से 2765 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें 1,16,88,425/- राशि की वसूली की गई। मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्तिदावा के 24 प्रकरण निराकृत किए गए, जिसमें कुल राशि 83,00,000/- का अवार्ड पारित किया गया। इस लोक अदालत में धारा138 के अंतर्गत चैक वाउंस के 239 प्रकरण निराकृत किए गए जिसमें कुल राशि रू. 2,11,62,197/- का अवार्ड पारित किया गया।
नेशनल लोक अदालत में कुछ विशेष मामलों का भी निराकरण हुआ
पारिवारिक विवादों का हुआ समाधान
नेशनल लोक अदालत के माध्यम से 43 पारिवारिक विवादों का समाधानप्रद निराकरण भी हुआ है। न्यायालयों में लंबितपति-पत्नी एवं अन्य पारिवारिक विवादों के मामलों का निराकरण लोक अदालत में दी गई समझाईश एवं सोहार्दपूर्ण वातावरण मेंसुलह के किये गये सार्थक प्रयासों से संभव हुआ।
========
=========
नपा कार्यालय परिसर में लगी नेशनल लोक अदालत, बकाया करो के अधिभार में छुट प्रदान की गयी
मंदसौर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मप्र शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार कल शनिवार को मंदसौर नगर पालिका कार्यालय परिसर में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह के निर्देशो के परिपालन ने नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में मप्र शासन के नियमो के अनुसार सम्पत्तिकर एवं जलकर की बकाया राशि 25,50 व 75 प्रतिशत की छुट अधिकार पेनल्टी में प्रदान की गयी। नगर के करदाताओ ने बडी संख्या में आकर बकाया करो का भुगतान किया । नपा के कार्यालयीन समय में बडी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक अपने बकाया करो को जमा कराने नपा कार्यालय पहुॅचे। प्रभारी राजस्व अधिकारी श्री पीएस धारवे एवं सम्पत्तिकर जलकर के वसुली स्टॉफ ने बकाया करो को जाम किया और करदाताओ को करो के अधिभार मे छुट प्रदान की।
==-===========
=======
जागेश्वर महादेव मंदिर में मनाया महाशिवरात्रि महोत्सव
रात्रि के अंतिम प्रहर तक संगीत मधुर स्वर लहरियों से हुआ अभिषेक
दूल्हे रूप में सजे जागेश्वर महादेव
चेतन गंधर्व और कमलेन्द्र गंधर्व की युगल जोड़ी ने ऊँ नमः शिवाय कीर्तन धुन और गणेश वंदना से संगीत सभा का शुभारंभ किया। शास्त्रीय संगीत में इस युगल जोड़ी ने प्रसिद्ध राग जोग में त्रिताल में बंदिश साजन मोरे घर आये राग दरबारी में ‘‘किन बैरिन- कान भरयो’’ अन्य मिश्रीत रागों में भगवान शिव के भजन गाये। अन्य कलाकारों ने भगवान शिव के सुगम संगीत में भगवान जागेश्वर की वंदना में भजन सुनाये। प्रमोदसिंह तोमर, संजय सोनी, घनश्याम सोनी, विक्रम सोनी, राजेन्द्र व्यास, हर्ष सोनी, कृष्णकांत सोनी ने सुगम संगीत में भगवान शिव परक पद सुनाये।
संगीत सभा का समापन चेतन चौहान और कमलेन्दु गंधर्व द्वारा प्रातः राग भैरवी में लागा चुनरी दाग ठुमरी बाट चलत मोरी चुनरी रंग डारी और ऊँ नमः शिवाय धुन के साथ हुआ।
प्रारंभ में मुख्य अतिथि डॉ. रविन्द्र पाण्डेय और नारायण जगदीश पोरवाल द्वारा समस्त कलाकारों को दुपट्टा धारण कराकर सम्मान किया गया।
अतिथियों का दुपट्टा धारण कर स्वागत सुभाष रिछावरा, कैलाश सोलंकी, संजय सोनी आदि ने किया।
संचालन बंशीलाल टांक ने किया एवं आभार कैलाश सोलंकी ने माना।
श्री जैन दिवाकर लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय एवं अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मंदसौर के सहयोग से लगाये गए इस शिविर में वार्डवासियों ने अपने नेत्र, ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य बीमारियों की जांच करवाई। शिविर में जांच के दौरान चयनित मोतियाबिंद रोगियों का लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाकर उन्हें सभी तरह की सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जावेगी।
लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड अध्यक्ष राजकुमार पारीख ने बताया की यह लायंस क्लब गोल्ड का स्थाई सेवा प्रकल्प है। हर वर्ष संस्था द्वारा मंदसौर शहर के विभिन्न वार्डों में स्वास्थ्य शिविर लगाये जाते है जिससे वार्ड वासियों को उनके ही क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो जाती है।
इस दौरान लायंस गोल्ड के अध्यक्ष लायन राजकुमार पारीख, रीजन चेयरपर्सन लायन विजय पलोड़,कोषाध्यक्ष लायन सिद्धार्थ अग्रवाल,लायन संजय पारीख सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निशा शर्मा, ललिता राठौर,लीला सोलंकी,आशा मौर्य, लीला राठौर व पैरामेडिकल चिकित्सा टीम उपस्थित रही।
मंदसौर। मध्यप्रदेश नागर ब्राह्मण समाज की इकाई मंदसौर जिला नागर ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 8 मार्च को हाटकेश्वर मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े हर्ष उल्लास से मनाया।
इस अवसर पर अभिषेक पूजा के यजमान बने डॉ. राजेंद्र अलका नागर, तनय जया नागर, कविता नागर द्वारा आचार्य सूर्यप्रकाश शर्मा के आचार्यत्व में पूजा अभिषेक कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में श्रीमती मधु प्रभाशंकर नागर, डॉ मोहन नागर, संतोष नागर, सतीश नागर, अध्यक्ष रमेशचंद नागर, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती भगवती गोविंद प्रसाद नागर, कमल कुमार मेहता, जगदीश नागर, धीरेंद्र नागर, हरीश दवे,बालकृष्ण दवे दिनेश नागर प्रतिभा नागर श्रीमती कमला देवी नागर पार्थ नागर उदपुरा, राहुल नागर नैनोरा, श्रीमती मधु मेहता, श्रीमती प्रतिभा नागर, श्रीमती राधा नागर, श्रीमती रेखा नागर, श्रीमती मुक्ति प्रविण मेहता, श्रीमती वीणा मेहता, कु. दर्शिका नागर, श्रीमती आशा नागर, श्रीमती मिली नागर, श्रीमती अनीता नागर, श्रीमती दीपिका नागर, श्रीमती खुशबू दीपक नागर सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु मातृशक्ति एवं क्षेत्रवासियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर धर्म लाभ लिया। ठंडाई श्री गोविन्दप्रसाद नागर के सौजन्य से वितरित की गई। उक्त जानकारी सचिव सतीश नागर ने दी।
क्लब अध्यक्ष श्वेता पोरवाल ने बताया कि क्लब के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दिए गए गोल्स के अनुसार ‘जेस्ट फोर जीरो वेस्ट’ के तहत डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती बीना शाह का सपना है की सभी शहरों में अधिक से अधिक सोलर लाइट लगाई जाए। इसी सपने को साकार रूप प्रदान करने हेतु दशपुर इनरव्हील क्लब द्वारा मंदसौर के प्रसिद्ध दादा दादी पार्क के मुख्य द्वार पर (रेवास देवड़ा रोड, रामटेकरी ,मनमोहन वाटिका के सामने) क्लब सदस्या प्रीति गौरव रत्नावत (एडवोकेट ) एवं क्लब द्वारा गोद लिये गये गांव खिलचीपुरा के प्राथमिक स्कूल के बाहर दीप्ति गौरव अग्रवाल की ओर से भी एक सोलर लाइट लगवाई गई ताकि गांव के सभी सदस्यों. और बच्चों को सुविधाएं प्राप्त हो सकें।
क्लब सदस्या रीना पोरवाल द्वारा पूर्व में पेपर बैग प्रशिक्षण दिया गया था ,उसी के तहत ग्राम खिलचिपूरा की बालिका दिव्या सांवलिया द्वारा पेपर बैग बनाए गए जिन्हें ग्राम की ही दुकानों पर वितरित किए गए ताकि वे प्लास्टिक बैग की जगह पेपर बैग उपयोग करे।क्लब द्वारा दिव्या को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रीति रत्नावत, दीप्ति अग्रवाल ,सोनम मेहता एव अन्य सद्स्याये उपस्थित थी
अंत में सभी का आभार सचिव पीनल भूता ने माना।
बैठक में चर्चा कर निर्णय लिया गया कि भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध सभी इकाइयां अपनी अपनी जिला व तहसील इकाइयों के पदाधिकारियों के नाम, पता व मोबाइल नम्बर सहित सूची जिलाध्यक्ष को एक सप्ताह मे भेजे । सभी संगठन सदस्यता की जानकारी भी भेजे । सभी संगठन अपनी कार्यकारिणी के त्रैवार्षिक पुनर्गठन की योजना बनाकर जिला ईकाई की सहमति से पुनर्गठन करें ।
बैठक मे सर्वश्री अशोक रामावत, चन्द्रकान्त शर्मा, महेन्द्र मोड़, भूपेश पाण्डे, अनिलकुमार क्षोत्रिय, कैलाश पुरोहित, भंवरलाल धनगर, गोपाल व्यास, मनोहरलाल खटवड़, अनिल जाट, किशोर साहू, राजेन्द्रकुमार शर्मा, जानकीलाल धाकड़, विष्णुलाल भदानिया, दिनेश डांगी, श्रीमती गायत्री बैरागी व निर्मला राठौर उपस्थित रहे । प्रारम्भ मे उपस्थित सदस्यों द्वारा श्री गोपाल जामलिया का स्वागत किया गया ।