नीमच

जिला युवा प्रेस क्लब की कार्यकारिणी गठित,राकेश मालवीय के नेतृत्व में बनी नई टीम

 सचिव- महाडिक, कोषाध्यक्ष- अहिरवार, उपाध्यक्ष- ईरानी व बागड़ी मनोनीत

नीमच। हाल ही में गठित जिला युवा प्रेस क्लब में अध्यक्ष पद पर गोटी सिस्टम के तहत पारदर्शी तरीके से राकेश मालवीय अध्यक्ष चुने गए। इसके बाद रविवार को संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से गठित इस कार्यकारिणी में जिले के विभिन्न पत्रकारों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं हैं।नवनिर्मित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर अब्दुल अली इरानी और मनीष बागड़ी को मनोनीत किया गया है। वहीं सचिव के रूप में विजीत राव महाडिक को नियुक्त किया गया है। सहसचिव की जिम्मेदारी प्रथसिंह डोडिया को दी गई है, जबकि कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी आनंद अहीरवार को सौंपी गई है।कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पंकज मेनारिया और गोपाल मेहरा को शामिल किया गया है।गठन के दौरान सभी सदस्यों ने संगठन की मजबूती और पत्रकार हितों की रक्षा के लिए एकजुटता से कार्य करने का संकल्प लिया। अध्यक्ष राकेश मालवीय ने कहा कि युवा पत्रकारों को संगठित करना और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संवाद बनाना संगठन का प्रमुख उद्देश्य रहेगा।इसके साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि आगामी माह अगस्त में कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिलेभर के पत्रकारों को आमंत्रित कर एक व्यापक बैठक का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें संगठन की आगामी कार्ययोजना और उद्देश्यों पर चर्चा की जाएगी।विदित है कि 22 जुलाई, मंगलवार को जिला युवा प्रेसक्लब अध्यक्ष पद के लिए सर्वसहमति से 3 नाम आए थे। इन तीनों नामों में से गोटी सिस्टम से अध्यक्ष पद के लिए राकेश मालवीय का नाम सामने आया। इस तरह पारदर्शी प्रक्रिया के तहत जिला युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश मालवीय चुने गए। इसके बाद सर्वसहमति से रविवार 27 जुलाई को कार्यकारिणी घोषित की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}