महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भोले बाबा की कयामपुर में निकली शाही सवारी

दशरथ लाल परमार
कयामपुर-महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर कयामपुर नगर में देवाधिदेव महादेव भोले बाबा की शाही सवारी निकल गई प्रतिवर्षण अनुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पंचमुखी हनुमान मंदिर पर हनुमान जी का आकर्षक श्रंगार किया गया वहीं देवाधिदेव महादेव भोलेनाथ के देवालय पर महा अभिषेक किया गया तत्पश्चात ढोल ढमाके बेंड बाजे के भोले बाबा की जय कारों तथा मधुर भजनों व भक्तों के नृत्य के साथ भव्य साईं सवारी पूरे गांव में निकाली गई। इस अवसर पर गांव के किसानों व्यापारियों युवाओं शाहिद बड़ी संख्या में धर्म प्रेमियों ने साईं सवारी में भाग लेकर भोले बाबा के दर्शन लाभ लिए। भोले बाबा की सारी सवारी पंचमुखी बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर कालका मंदिर मोदी माताजी मंदिर से पुनः नीम चौक सदर बाजार चौपाटी से माली मंदिर पर महाआरती कर समापन किया गया शाही सवारी महाकाल युवा मित्र मंडल व नर्मदेश्वर मंदिर पर भव्य श्रृंगार कर अभिषेक किया गया ।