
नाहरगढ़- (हिम्मत जैन) पुलिस थाना परिसर नाहरगढ़ में अर्धनागेश्वर महादेव व परिवार की मूर्ति स्थापना थाना प्रभारी रमेश चंद्र डांगी द्वारा नवनिर्मित मंदिर में विधि विधान से हुई शिवरात्रि के पावन दिवस पर शिव परिवार स्थापना अपने आप में अलौकिक संयोग है मूर्ति स्थापना के बाद इसे देखने स्थानिय ग्रामवासी भी दर्शन हेतु उत्साहित नजर आए और देखते ही देखते भक्तों का तांता लग गया मूर्ति स्थापना के बाद भोजन प्रसादी का भी आयोजन हुआ मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में एस आई सुनील जाटव दीपक सांखला महेंद्र सिंह लाखन सिंह लियाकत मेंव सहीत थाना स्टाफ व नगर के गणमान्य नागरिक भी इस शुभ कार्य में दिखे