युवा समाजसेवी अरूल अरोरा गंगानगर द्वारा श्री किलेश्वर महादेव को लगाया खिचडी का भोग

महाशिवरात्रि पर 50 क्विंटल साबूदाना खिचडी वितरण, देंर रात तक उमडी भक्तों की भीड
नीमच। युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर को प्रसिद्ध चमत्कारीं श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पर महाप्रसादी का आयोजन रखा गया। दोपहर से ही भक्तों को साबूदाना खिचडी प्रसाद वितरण शुरू किया गया, जो देर रात तक चलता रहा। करीब 50 क्विंटल साबूदाना खिचडी वितरण की गई, जो कि अपने आप में रिकार्ड में है। महाशिवरात्रि पर अलसुबह से ही नीमच के राजा श्री किलेश्वर महादेव के दर्शन का सिलसिला शुरू हो गया था। भक्तों की भीड को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई। स्टेशन रोड पर ही वाहनों को रोक दिया गया, ताकि अंदर यातायात बाधित न हो। समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर और उनके सुपुत्र अरूल अरोरा गंगानगर द्वारा भक्तों को अपने हाथों से प्रसाद बांटी गई। मंदिर पर आकर्षण साज—सज्जा की गई थी, वहीं खान—पान के लिए विभिन्न प्रकार की स्टॉलें लगाई गई। शाम ढलते ही श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर दुधिया रोशनी से जगमगा उठा। शाम को महाआरती हुई। वहीं दिनभर जलाभिषेक का दौर चलता रहा।