समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 21 जनवरी 2025 मंगलवार

रतलाम में 29 जनवरी को देवी अहिल्या बाई होलकर पर आधारित
नाट्य प्रस्तुति का बृहद आयोजन
सफल आयोजन के लिए बैठक में रूपरेखा निर्धारित की गई
रतलाम 20 जनवरी 2025/ लोक माता देवी अहिल्याबाई होलकर के 300 वे जन्म वर्ष के उपलक्ष में राज्य शासन द्वारा संपूर्ण प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसके अंतर्गत रतलाम में आगामी 29 जनवरी को राष्ट्र समर्थ देवी अहिल्या की पुण्य गाथा नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी। रतलाम कालिका माता मंदिर परिसर में शाम 6:00 बजे से आयोजित की जाने वाली उक्त प्रस्तुति के लिए बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा सभी से विचार विमर्श उपरांत रूपरेखा तय की गई बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय सभा कक्ष में सोमवार शाम आयोजित हुई। बैठक में विश्व मांगल्य सभा की प्रदेश अध्यक्ष सेवानिवृत आईएएस श्रीमती सूरज डामोर, पूर्व सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री विप्लव जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री शृंगार श्रीवास्तव, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री मुकेश गोस्वामी, श्री राजेंद्र पाटीदार, सुश्री भारती पाटीदार, श्री गोविंद डामर, डीएसपी ट्रैफिक श्री अनिल राय, निगम उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, कार्यपालन यंत्री पी डब्ल्यू डी श्री अनुराग सिंह, कॉलेज प्राचार्य श्री वाय के मिश्रा आदि उपस्थित थे।
बैठक में श्रीमती सूरज डामोर ने लोक माता देवी अहिल्याबाई होलकर के जन्म वर्ष के उपलक्ष में आयोजित किया जा रही नाट्य प्रस्तुति की अवधारणा से परिचित कराया तथा ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील नागरिकों में की उन्होंने बताया कि नाट्य मंचन के निर्देशक जाने वाले डायरेक्टर सुबोध सुरेजकर हैं, लेखिका विश्व मांगल्य सभा की राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ वृषाली जोशी है। पूरे देश में 101 स्थानों पर नाट्य मंचन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में 14 स्थानों पर संस्कृति मंत्रालय और विश्व मांगल्य सभा के संयुक्त तत्वावधान में नाट्य प्रस्तुतियां दी जा रही है इनमें रतलाम सम्मिलित है। उन्होंने अधिकाधिक सहभागिता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा भव्य आयोजन के बारे में बताया। श्री प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि नाट्य प्रस्तुति के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक संभव कार्य किया जाएगा ज्यादा से ज्यादा सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
नाट्य प्रस्तुति के सफल आयोजन के लिए श्री विप्लव जैन तथा प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री मुकेश गोस्वामी ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए। उक्त कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रृंगार श्रीवास्तव को बनाया गया है। सहायक नोडल अधिकारी निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट रहेंगे।
==============
कलेक्टर श्री बाथम ने गुलाब चक्कर उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया
रतलाम 20 जनवरी 2025/ रतलाम के पुराने कलेक्टर परिसर स्थित गुलाब चक्कर के उन्नयन कार्य का निरीक्षण सोमवार शाम कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा अधिकारियों के साथ किया गया। कलेक्टर द्वारा आगामी 26 जनवरी के पूर्व उन्नयन कार्य पूर्ण करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग तथा नगर निगम को दिए गए गुलाब चक्कर के उन्नयन के साथ सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है। परिसर में पाथवे निर्मित किए गए हैं।
गुलाब चक्कर को बैंडस्टैंड के रूप में निर्मित किया जा रहा है जो रतलाम के नागरिकों के लिए एक सौगात होगी। इस परिसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे जिनके लिए परिसर सुविधा पूर्ण होगा। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री शृंगार श्रीवास्तव, एसडीएम श्री अनिल भाना, निगम के उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए पी सिंह आदि उपस्थित थे।
===============
हनुमान ताल पर आनंद की अनुभूति कराएगा आनंद उत्सव
रतलाम 20 जनवरी 2025/ प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन आनंद विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 14 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक समस्त मध्य प्रदेश में आनंद उत्सव मनाया जा रहा है। राज्य स्तरीय इस उत्सव का आयोजन रतलाम जिले में भी सभी विकास खंड स्तर पर किया जा रहा है।
नगर निगम रतलाम द्वारा 21 जनवरी को हनुमान ताल पर प्रातः 8:00 बजे से कबड्डी, खो-खो, रस्सा खेंच, चेयर रेस, मटका फोड़, 100 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसी प्रकार रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में तितरी, बडोदिया और कमेड में भी खेलकूद का आयोजन होगा।
यह उत्सव लोगों को आनंद की अनुभूति दिलाने के लिए आयोजित किया जाता है। इस आयोजन में वृद्धजन, दिव्यांग, युवा एवं महिलाएं सहभागिता करेंगे। रतलाम जिले में आयोजन को सफल ओर लोकलुभावन बनाने हेतु नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। आनंद विभाग की जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने बताया कि रतलाम जिले में आनंद उत्सव में कुल 190 में से अब तक 68 कार्यक्रम आनंद विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कर आयोजित किए जा चुके हैं। आनंद उत्सव 28 जनवरी तक जारी रहेगा।
================
म.प्र. मदरसा बोर्ड की कक्षा 10वीं-12वीं उर्दू माध्यम के परीक्षा
आवेदन 31 मार्च तक आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से हुई शुरू
रतलाम 20 जनवरी 2025/ म.प्र. मदरसा बोर्ड की सत्र 2025 में आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं-12वीं उर्दू माध्यम की परीक्षाओं के आवेदन-पत्र भरने की सुविधा अधिकृत अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से 20 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। आवेदन-पत्रों में त्रुटि सुधार 10 अप्रैल तक किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात मूल दस्तावेज 15 अप्रैल 2025 तक भेजे जाना अनिवार्य है। इन परीक्षाओं को भारत सरकार एवं राज्य शासन से मान्यता एवं समकक्षता प्राप्त है। अधिकृत अध्ययन केन्द्रों एवं छात्रों को निर्देशित किया जाता है कि आवेदन-पत्र भरने से पूर्व बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देशों का भलिभांति अवलोकन कर लें, जिससे की आवेदन-पत्रों में किसी प्रकार की त्रुटि न हो। दिशा-निर्देश मदरसा बोर्ड की वेबसाइट https://mpmb.org.in/ पर उपलब्ध हैं।
==================
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण का सर्वे,
पात्र परिवार 31 मार्च तक जुड़वा सकते हैं नाम
आवास प्लस 2.0 ऐप से होगा सर्वे, हितग्राही स्वयं भी कर सकते हैं आवेदन
रतलाम 20 जनवरी 2025/ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के द्वितीय चरण के लिए सर्वे प्रारंभ हो गया है। इसमें पात्र परिवारों के नाम 31 मार्च तक स्थाई प्रतीक्षा सूची में जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। योजना अंतर्गत केन्द्रीय मंत्री-मण्डल ने योजना को आगामी पांच वर्ष के लिये वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक की मंजूरी दी है। इस संबंध ने ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने आवास प्लस की सूची को अद्यतन करने के लिए आवास प्लस सर्वे 2024 प्रारंभ किया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे जिले में ग्राम पंचायत में नियुक्त किये गये सर्वेयर सचिव/रोजगार सहायक द्वारा किया जायेगा। सर्वे कार्य आवास प्लस एप-2024 से किया जाएगा। इसमें हितग्राही स्वयं के मोबाईल से भी आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए मोबाइल एप्लीकेशन आवास प्लस 2.0 ग्रामीण विकास मंत्रालय एन.आई.सी द्वारा निर्मित किया गया है। इस ऐप की लिंक आवास सॉफ्ट पोर्टल ( https://pmayg.nic.in/infoapp.html/ ) पर भी उपलब्ध है। सर्वे के लिए समस्त जिले/जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों एवं नामांकित सर्वेयर को प्रशिक्षण गया है। सर्वे 31 मार्च 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा एक अप्रैल 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) प्रारंभ की गई। जिसके अंतर्गत सभी पात्र बेघर परिवारों और कच्चे तथा जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को बुनियादी सुविधा युक्त पक्काआवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
=============

जारी पत्र के अनुसार श्री राजेश खिंची निवासी मंदसौर को जिला श्रम विभाग मंदसौर में विधायक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया है। श्री खिची आगामी समय में जिला श्रम विभाग मंदसौर में होने वाली समस्त बैठकों में विधायक श्री विपिन जैन के प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे तथा जनहित के विषयों से यहां के अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत करायें। श्री राजेश खिंची कांग्रेस संगठन की रीति नीति के अनुरूप श्रमिकों को उनका हक दिलाने का कार्य भी करेंगे तथा शासन की योजनाओं एवं विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं हेतु जिला श्रम अधिकारी से समय-समय पर संवाद करेंगे।
उल्लेखनीय है कि श्री राजेश खिंची वर्तमान में कांग्रेस के जनकूपुरा सेक्टर अध्यक्ष पद पर कार्यरत है तथा पूर्व ब्लॉक कांग्रेस सचिव का दायित्व निभा चुके है।