सब्जी विक्रेताओं की मनमानी के आगे सीएमओ और अध्यक्ष बेबस

आमजन हो रहे परेशान
सुवासरा- नगर में नवीन सब्जी मंडी प्रारंभ होने के बाद भी सब्जी और फल विक्रेता गणेश चोक पर ठेला गाड़ी लगाकर मार्ग को बाधित कर रहे है। नगर परिषद के जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण ठेला गाड़ी विक्रेताओं से आमजन परेशान हो रहा हे। लाखो रुपए खर्च कर परिषद ने नवीन सब्जी मंडी में 99 दुकानों से मार्केट बनाया। लेकिन कुछ सब्जी और फल विक्रेता परिषद पर भारी पड़ रहे हैं। अभी नवीन सब्जी मंडी में कई दुकानें खाली पड़ी हे। जहां सब्जी और फल विक्रेता सुविधाजनक रूप से अपना व्यवसाय कर सकते हे। लेकिन इन सब्जी और फल विक्रेता की मनमानी के कारण गणेश चौराहे पर अव्यवस्थाओं का अंबार लगा रहता हे। इतना ही नही यहां पर गंदगी भी पसरी रहती है। परिषद अध्यक्ष और सी एम ओ भी इन सब्जी और फल विक्रेता के आगे बेबस बने हुए है। लाखो रुपए खर्च करने के बाद भी गणेश चोक पर सब्जी और फल विक्रेता ने कब्जा जमाया हुआ है। परिषद अध्यक्ष सविता बालाराम परिहार ने कहा की जो भी सब्जी और फल विक्रेता गणेश चोक और पुरानी सब्जी मंडी में ठेला लगा रहा है उन्हे चेतावनी देकर सख्त कार्यवाही करेंगे।
———
परिषद समय समय पर इनके विरुद्ध चेतावनी के साथ कार्यवाही करती हे। शीघ्र ही पुरानी सब्जी मंडी से हटाया जाएगा।
संजय सिंह राठौर-सी एम ओ नगर परिषद सुवासरा