महिला सरपंच ने 500 रुपए के स्टाम्प पर ठेकेदार को सौंप दी सरपंची

महिला सरपंच ने 500 रुपए के स्टाम्प पर ठेकेदार को सौंप दी सरपंची
नीमच की ग्राम पंचायत दाता में सरपंच कैलाशीबाई कछावा ने 500 रुपये के स्टाम्प पेपर पर ठेकेदार सुरेश गरासिया को पंचायत सौंपने का अनुबंध किया। यह अपने आप में ही अनोखा मामला माना जा रहा है।
मध्य प्रदेश के नीमच जिले की ग्राम पंचायत दाता की सरपंच कैलाशीबाई कछावा ने 500 रुपए के स्टाम्प पेपर पर एक ठेकेदार के नाम सरपंची सौंपने का अनुबंध (Contract) किया है। यह अपने आप में अनोखा मामला माना जा रहा है। इस मामले पर जनपद पंचायत के अधिकारियों का कहना है कि सरपंच को जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा।
क्या कह रहे हैं संबंधित पक्ष?
जब इस मामले पर सरपंच के पति जगदीश कछावा से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि, “सरपंच के अधिकारों को लेकर कोई अनुबंध नहीं हुआ, केवल निर्माण कार्यों के लिए एक समझौता किया गया था।”
वहीं, इस मामले में सुरेश गरासिया का कहना है, “मैं एक ठेकेदार हूं और सात पंचायतों में काम करता हूं। मैंने किसी भी प्रकार का अनुबंध नहीं किया है।”